BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने जमकर की गांगुली की तारीफ, कहा- सौरव भारतीय क्रिकेट के बहुत बड़े नाम
बीसीसीआई (BCCI) के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने कहा कि सौरव गांगुली ((Sourav Ganguly) भारतीय क्रिकेट के बहुत बड़े नाम हैं. उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी के लिए सौरव गांगुली बड़े ऑइकन हैं
Roger Binny On Sourav Ganguly: पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी (Roger Binny) बीसीसीआई के नए अध्यक्ष चुने गए हैं. उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की जगह ली है. अब रोजर बिन्नी ने सौरव गांगुली पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, रोजर बिन्नी ने कहा कि सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट के बहुत बड़े नाम हैं. वह ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को बदला है. बीसीसीआई (BCCI) के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने आगे कहा कि आज की युवा पीढ़ी के लिए सौरव गांगुली बड़े ऑइकन हैं.
'सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट के बहुत बड़े नाम हैं'
रोजर बिन्नी कहते हैं कि जिस तरह से सौरव गांगुली के काम करने और सोचने का तरीका है, वह रातों-रात किसी किसी क्रिकेटर के माइंडसेट को बदलने की काबिलियत रखते हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों रोजर बिन्नी बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बने हैं. वह बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष हैं. रोजर बिन्नी ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को रिप्लेस किया है. वहीं, रोजर बिन्नी की बात करें तो वह कर्नाटक से तालुक्क रखते हैं. रोजर बिन्नी साल 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य हैं. इसके अलावा वह अपने जमाने के बेहतरीन ऑलराउंडर माने जाते हैं.
'ऐसा रहा है रोजर बिन्नी का करियर'
रोजर बिन्नी के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 27 टेस्ट मैचों के अलावा 72 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट मैचों में रोजर बिन्नी के नाम 830 रनों के अलावा 47 विकेट दर्ज हैं. वहीं, इस पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने 72 वनडे मैचों में 629 रन बनाए हैं, जबकि 77 विकेट अपने नाम किया है. टेस्ट मैचों में रोजर बिन्नी का बेस्ट स्कोर 83 रन है, जबकि वनडे फॉर्मेट में 57 रन इस खिलाड़ी का बेस्ट स्कोर है. गौरतलब है कि साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. इस टूर्नामेंट में रोजर बिन्नी ने 8 मैचों में 18 विकेट झटके थे.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup 2022: नीदरलैंड ने रचा इतिहास, नामीबिया पर यूएई की जीत से सुपर-12 में पहुंची डच टीम