नई दिल्ली: अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए कल भारतीय टीम का एलान किया जाएगा. बैंगलुरू में कल चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद के नेतृत्व में मंगलवार को चयन समिति की बैठक होगी. कल सेलेक्शन कमेटी एक या दो नहीं बल्कि छह टीमों का एलान करेगी.
इनमें अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए टीम, इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के साथ त्रिकोणीय सीरीज के लिए इंडिया ए टीम, आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैच के लिए भारतयी टीम, इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे टीम शामिल हैं.
इन सभी टीमों में सभी का ध्यान अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच की टीम पर है. अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान कप्तान विराट कोहली काउंटी क्रिकेट में व्यस्त होंगे. विराट इंग्लिश काउंटी में सर्रे के लिए खेलेंगे.
विराट कोहली की गैरमौजूदगी में उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को टीम की कप्तानी कर सकते हैं. रहाणे ने आखिरी बार 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम कप्तानी थी. उस दौरान कंधे की चोट के कारण कप्तान कोहली बाहर हो गए थे.
कोहली से पहले चेतेश्वर पुजारा और इशांत शर्मा काउंटी खेल रहे हैं. आपको बता दें कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का टेस्ट डेब्यू है. भारत और अफगानिस्तान के बीच यह एतिहासिक टेस्ट मैच में 14 जून से खेला जाएगा.