Ajit Agarkar Will Now Have To Take 5 Major Decisions: भारतीय टीम के नए चीफ सेलेक्टर के तौर पर पूर्व खिलाड़ी अजीत अगरकर की नियुक्ति बीसीसीआई की तरफ से कर दी गई है. अब वह अपनी इस नई जिम्मेदारी का आगाज वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम चयन के साथ करेंगे. अगरकर के लिए अगले 6 महीने इस पद पर काफी अहम साबित होने वाले हैं. इस दौरान उनके 5 फैसलों पर सभी की नजरें रहने वाली हैं.
टीम इंडिया को साल के अंत में वनडे वर्ल्ड कप खेलना है और उसके बाद टीम में कई बड़े परिवर्तन होने की पूरी संभावना जताई जा रही है. ऐसे में अगरकर के लिए यह फैसले लेना बिल्कुल भी आसान काम नहीं नहीं होने वाला है. इसमें उन्हें मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर भी फैसला लेना होगा.
टेस्ट और टी20 टीम में बड़े बदलाव की चुनौती
नए चीफ सेलेक्टर के तौर पर अजीत अगरकर के सामने जो पहली सबसे बड़ी चुनौती होगी वह टेस्ट और टी20 टीम में कई बड़े और अहम बदलाव की. टी20 और टेस्ट दोनों ही टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका देना होगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में लगातार 2 हार के बाद टेस्ट टीम से कुछ बड़े खिलाड़ियों की छुट्टी करनी होगी. वहीं टी20 टीम में अगले साल होने वाले वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए अभी से एक बेहतर टीम तैयार करने की योजना पर आगे बढ़ना होगा.
हार्दिक को लिमिटेड ओवर्स टीम की कप्तानी सौंपने का फैसला
हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में संभालते हुए नजर आए हैं. ऐसे में अजीत अगरकर को उनके भविष्य को लेकर भी फैसला लेना होगा. वनडे वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक को लिमिटेड ओवर्स कप्तान बनाए जाने के फैसले पर सभी की नजरें रहने वाली हैं. बतौर कप्तान हार्दिक का प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा देखने को मिला है.
वर्ल्ड कप टीम चयन पर सभी का ध्यान
टी20 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में हार के बाद अब सभी फैंस की नजरें आगामी वनडे वर्ल्ड कप टीम चयन पर हैं. ऐसे में नए चीफ सेलेक्टर के सामने कई बड़ी चुनौतियां होंगी. क्योंकि घर पर वर्ल्ड कप खेलने जा रही टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का एक दबाव जरूर रहने वाला है. अगरकर के लिए चोटिल खिलाड़ियों की चुनौती जरूर रहेगी, लेकिन उन्हें एक ऐसी टीम चुननी होगी जो कप को जीतने में सक्षम दिखाई दे.
मुख्य कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ के भविष्य पर फैसला
वनडे वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के भविष्य को लेकर भी फैसला नए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को लेना होगा. अभी तक द्रविड़ का कोच के तौर पर कार्यकाल काफी अच्छा नहीं कहा जा सकता है. एशिया कप 2022 में खराब प्रदर्शन के अलावा टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार और WTC फाइनल में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में वनडे वर्ल्ड कप के बाद उनका इस पद पर रहना थोड़ा मुश्किल दिख रहा है. अगरकर के सामने नए कोच को ढूंढने की चुनौती का भी सामना करना पड़ सकता है.
सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर फैसला
टीम इंडिया अब एक बदलाव के दौर से गुजर रही है, जिसमें सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर भी चर्चा देखने को मिल रही है. ऐसे में नए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को उनके भविष्य को लेकर फैसला लेना होगा. इसमें विराट कोहली से लेकर कप्तान रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन का नाम प्रमुख तौर पर शामिल है.
यह भी पढ़ें...
Ashes 2023: एलेक्स कैरी के बचाव में उतरे रवि अश्विन, कहा- उसने जो प्रेजेंस ऑफ माइंड दिखाया, उस पर...