WATCH: मैदान पर इशांत और रबाडा से उलझे वाटसन, मैच के बाद हुआ कुछ ऐसा!
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के इस मैच में कल वॉटसन अपनी पारी के दौरान इशांत शर्मा और कगीसो रबाडा से उलझते हुए नज़र आए.
बीते दिन आईपीएल सीज़न 12 के पांचवे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में वाटसन ने 44 रनों की आतिशी पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई. लेकिन इस मैच में कल वॉटसन अपनी पारी के दौरान इशांत शर्मा और कगीसो रबाडा से उलझते हुए नज़र आए.
दरअसल जब चेन्नई की पारी थी तो तीसरी ओवर में ईशांत शर्मा ने अंबाती रायुडू का विकेट लिया. जिसके बाद वो इस विकेट का जश्न मनाने लगे. इशांत के इस जश्न को देख शेन वॉटसन हंस पड़े. जिसे लेकर ईशांत शर्मा काफी गुस्से में आ गए और वो वाटसन के करीब आकर उनसे उलझने लगे.
देखें वीडियो:
Watson riles up Ishant & Rabada https://t.co/SnRFkBFbUp
— Ankush Das (@AnkushD86744515) March 26, 2019
वॉटसन और ईशांत के बीच मामला बढ़ता इससे पहले कप्तान श्रेयस अय्यर ने आकर बीच-बचाव किया. इसके बाद बल्लेबाजी के दौरान वॉटसन ने कगीसो रबाडा का रास्ता रोकने की कोशिश की, जिसे देखकर रबाडा भी गुस्से में आ गए. अब इशांत के बाद वॉटसन की रबाडा से उलझ बैठे. हालांकि बाद में अमित मिश्रा ने वाटसन को आउट कर उन्हें वापसी का रास्ता दिखाया.
लेकिन ये विवाद आगे के लिए जारी नहीं रहा और मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पॉन्टिंग ने वाटसन और रबाडा के बीच ये विवाद खत्म करवाया और सब ठीक हो गया. इसका वीडियो इंडियन प्रीमियर लीग के आधिकारिक पेज पर शेयर किया गया.
देखें वीडियो:
At the end of the day, all's well that ends well 🤝 🤗 #SpiritOfCricket #VIVOIPL #DCvCSK pic.twitter.com/o8SnlN9mls
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2019