आईपीएल में अंपायरिंग के स्तर पर उठे सवाल, कल के मैच में अंपायरों ने की बड़ी गलती
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग में भारतीय अंपायरों का खराब प्रदर्शन एक बार फिर चर्चा का विषय बना गया है. मैदानी अंपायरों सीके नंदन और नितिन मेनन ने मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मैच में बड़ी गलती करते हुए सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर को मुंबई के खिलाफ छठे ओवर की अंतिम गेंद में चौका जड़ने के बाद अगले ओवर की पहली गेंद पर स्ट्राइक लेने दी.
वार्नर ने जसप्रीत बुमराह की छठे ओवर की अंतिम गेंद पर थर्ड मैन बाउंड्री पर चौका जड़ा और फिर मिशेल मैकलेनाघन के अगले ओवर की पहली गेंद पर स्ट्राइक लेने चले गए.
ना तो नंदन और ना ही मेनन ने बल्लेबाज की गलती पर ध्यान दिया और हैरानी की बात रही कि टीवी अंपायर वाईसी बद्री ने भी यह बात उन्हें नहीं बताई जिसके बाद वार्नर ने सातवें ओवर की पहली गेंद खेली.
इसी मैदान पर पिछले मैच में इन्हीं दोनों मैदानी अंपायरों ने मुंबई इंडियन्स के दो बल्लेबाजों को गलत आउट दिया था.