गेंद पर थूक नहीं लगा पाएंगे खिलाड़ी, स्ट्राइक लेने से लेकर मांकडिंग तक बदल जाएंगे क्रिकेट के ये नियम
इंटरनेशनल क्रिकेट के नियमों में संशोधन के सुझाव आए हैं. 1 अक्टूबर के बाद नए नियम लागू हो जाएंगे.
![गेंद पर थूक नहीं लगा पाएंगे खिलाड़ी, स्ट्राइक लेने से लेकर मांकडिंग तक बदल जाएंगे क्रिकेट के ये नियम New cricket laws ban on use of saliva on ball and changes in Dead ball judging wide Mankading गेंद पर थूक नहीं लगा पाएंगे खिलाड़ी, स्ट्राइक लेने से लेकर मांकडिंग तक बदल जाएंगे क्रिकेट के ये नियम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/09/83f718d8e8575274178b8c04c9a9849c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक अक्टूबर से क्रिकेट के कुछ नियम बदल सकते हैं. मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने बुधवार को नियमों में संशोधन के सुझाव पेश किये हैं. इनमें गेंद पर थूक लगाने से लेकर मांकडिंग तक के नियम शामिल हैं. ICC और दुनियाभर के क्रिकेट बोर्ड पर निर्भर करता है कि वे इन नियमों को जस का तस लागू करें या इनमें थोड़ा बदलाव कर इन्हें लागू किया जाए. वैसे आमतौर पर मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के नियमों को जस का तस अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लागू कर दिया जाता है. ऐसे में माना जा सकता है कि क्रिकेट के नियमों में एक अक्टूबर से बदलाव लगभग तय है.
कौन से नियमों में आए बदलाव के सुझाव:
1. गेंद को चमकाने के लिए थूक के इस्तेमाल पर बैन लगेगा.
2. किसी भी प्लेयर के आउट हो जाने के बाद मैदान पर आने वाला नया खिलाड़ी ही स्ट्राइक लेगा.
3. मांकडिंग को ऑफिशियल रन आउट माना जाएगा. जब गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले नॉन स्ट्राइकिंग एंड का बल्लेबाज क्रीज से बाहर निकल जाता है और बॉलर अपना हाथ रोककर उस छोर की गिल्लियां गिरा देता है तो इसे मांकडिंग कहा जाता है.
4. मैदान में किसी व्यक्ति, जानवर या अन्य वस्तु से किसी भी टीम को नुकसान होता है, तो वह डेड बॉल करार दी जाएगी.
5. जिस खिलाड़ी को रिप्लेस किया गया है, उसकी जगह आने वाले खिलाड़ी के साथ नियमों में समान व्यवहार किया जाएगा. यह खिलाड़ी पर लगे प्रतिबंध और विकेट लेने जैसी स्थिति में भी लागू होगा.
6. गेंद फेंकने से पहले बल्लेबाज क्रीज के चारों ओर मूव करते हैं. ऐसे में कई बार बल्लेबाज के बगल से निकलने वाली गेंद को वाइड नहीं माना जाता. अब ऐसा नहीं होगा. रन अप शुरू करने से पहले बल्लेबाज ने जो पॉजिशन ली है, उसी के तहत वाइड का निर्धारण किया जाएगा.
7. अगर गेंदबाज की गलती से बॉल पिच से दूर गिरती है तो भी स्ट्राइकर गेंद को खेल सकता है लेकिन बल्लेबाज का बैट या पैर या कोई भी हिस्सा पिच में होना जरूरी है.
8. फील्डर अगर नियमों के बाहर मूवमेंट करता है, तो बैटिंग साइड को 5 पेनल्टी रन मिलेंगे.
यह भी पढ़ें..
Watch: बोरिंग टेस्ट मैच में वॉर्नर बने दर्शकों के इंटरटेनर, जमकर किया भांगड़ा
दो साल पहले युजवेंद्र की इस फोटो पर बने थे खूब मीम, गेंदबाज ने फिर से रिक्रिएट किया सीन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)