Mega Stars League: पाकिस्तान में लॉन्च हुई एक और क्रिकेट लीग, 10-10 ओवर के होंगे मैच, ये खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
Mega Stars League: पाकिस्तान में 10-10 ओवर्स के फॉर्मेट वाली नई क्रिकेट लीग को लॉन्च किया गया है.
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने नई क्रिकेट लीग को लॉन्च किया है. लीग का नाम 'मेगा स्टार्स लीग' रखा गया है. इस साल सितंबर में इस लीग का पहला सीजन खेला जाएगा. इस लीग के लॉन्चिंग के अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया है कि यह लीग उन खिलाड़ियों के लिए होगी जो अपनी उम्र ज्यादा होने के चलते पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) नहीं खेल पा रहे हैं.
शाहिद अफरीदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मेगा स्टार लीग एक एंटरटेनमेंट लीग होगी, जो इस साल सितंबर में रावलपिंडी में खेली जाएगी. इस लीग का खास मकसद पूर्व क्रिकेटर्स, एथलीट्स और स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट की आर्थिक मदद करना होगा.'
Mega Stars League in Pakistan: 'मेगा स्टार लीग' के इस लॉन्चिंग के मौके पर पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे. इनमें इंजमाम उल हक, वकार यूनिस, मुश्ताक अहमद ने शाहिद अफरीदी के साथ मंच साझा किया. शाहिद अफरीदी ने इस दौरान बताया कि मेगा स्टार लीग में 10-10 ओवर के मैच होंगे. इसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी और विदेशी खिलाड़ी भी मौजूद होंगे.
प्रेस से बातचीत के दौरान जब इस लीग की तुलना PSL से की गई तो अफरीदी ने बताया कि PSL युवा खिलाड़ियों के लिए है और MSL में उनके जैसे ज्यादा उम्र वाले खिलाड़ी खेलेंगे. अफरीदी ने कहा, 'PSL युवा खिलाड़ियों की लीग है और अब मैं युवा नहीं हूं. मैं, मुश्ताक अहमद, इंजमाम उल-हक और वकार यूनिस मेगा सुपर लीग में खेलेंगे.'
Happy to announce the partnership of @SAfridiOfficial @mustafology @mediasniffers to organize @megastarsleague the biggest celebrity cricket league across the globe. Famous Cricketing stars to the Superstars from the Showbiz industry will come together.#MSL#Megastarsleague pic.twitter.com/u62o3fyYYe
— Mega Stars League (@megastarsleague) April 25, 2022
यह भी पढ़ें..