IND vs ENG: जोस बटलर की कप्तानी के साथ इंग्लिश टीम के लिए होगी नए युग की शुरुआत, देखें टी20 रिकॉर्ड
IND vs ENG 1st T20: दरअसल इंग्लैंड ने रेड बॉल और व्हाइट बॉल में अलग-अलग कप्तान और कोच नियुक्त किए हैं. ऐसे में बेन स्टोक्स इंग्लिश टीम के टेस्ट कप्तान और ब्रेंडन मैकुलम कोच हैं.
![IND vs ENG: जोस बटलर की कप्तानी के साथ इंग्लिश टीम के लिए होगी नए युग की शुरुआत, देखें टी20 रिकॉर्ड new era will begin for England team With captaincy of Jos Buttler IND vs ENG: जोस बटलर की कप्तानी के साथ इंग्लिश टीम के लिए होगी नए युग की शुरुआत, देखें टी20 रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/06/9539ea9b344a24acd9b7325eaf8cceb81657122358_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Vs England: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच सीमित ओवर की सीरीज से पहले इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था. ऐसे में जोस बटलर (Jos Buttler) को इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम की कमान सौंपी गई है. बटलर भारत के खिलाफ 7 जुलाई से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में बतौर इंग्लिश कप्तान नजर आएंगे. उनकी कप्तानी में इंग्लिश टीम में एक नए युग की शुरुआत होगी.
बटलर पर बड़ी जिम्मेदारी
दरअसल इंग्लैंड ने रेड बॉल और व्हाइट बॉल में अलग-अलग कप्तान और कोच नियुक्त किए हैं. ऐसे में बेन स्टोक्स (Brendon McCullum) इंग्लिश टीम के टेस्ट कप्तान और ब्रेंडन मैकुलम कोच हैं. वहीं मॉगर्न के संन्यास के बाद टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज जोस बटलर को सीमित ओवर का कप्तान जबकि मैथ्यू मॉट (Matthew Mott) को कोच बनाया गया है. कप्तान बनने के बाद बटलर के कंधों पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी टी20 विश्वकप के लिए अपनी टीम तैयार करने की होगी.
बटलर का टी20 में प्रदर्शन
इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) का टी20 में शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने 88 मैच की 80 पारियों में 34.51 की औसत और 141.16 के स्ट्राइक रेट से 2140 रन बनाए हैं. बटलर ने टी20 इंटरनेशनल में 15 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा है. वहीं आईपीएल 2022 में भी बटलर ने तूफानी बल्लेबाजी कर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी. बटलर ने आईपीएल की 17 पारियों में 57.53 की औसत और 149.05 के स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक और 4 शतक जड़े थे.
ये भी पढ़ें...
IND vs ENG Head To Head: भारत-इंग्लैंड के बीच अब तक हुए हैं 19 टी20, जानें किसका पलड़ा भारी
Virat Kohli के हटने के बाद इन खिलाड़ियों ने संभाली है भारतीय टीम की कमान, देखें लिस्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)