(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एमएस धोनी के घर आया नया मेहमान, वाइफ साक्षी ने किया स्वागत
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी दिल्ली से रांची पहुंच गए हैं, जहां वह बायो बबल में कोविड-19 मामले सामने आने और आईपीएल के स्थगित होने के बाद रुके हुए थे.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का मोटरसाइकिल (बाइक्स) और कुत्तों को लेकर प्यार जगजाहिर है. लेकिन अब धोनी की इस लिस्ट में एक नया नाम और जुड़ गया है. दरअसल, धोनी ने रांची के बाहरी इलाके में अपने सात एकड़ के फार्महाउस पर पहुंचने के तुरंत बाद एक काले रंग का घोड़ा खरीदा है. धोनी की पत्नी साक्षी ने इस नए मेहमान का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
माही ने अपने घोड़े का नाम चेतक रखा है. धोनी की पत्नी साक्षी ने इंस्टाग्राम पर चेतक का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने लिखा, "चेतक, आपका हमारे घर में स्वागत है. जब आप लिली ( धोनी का पालतू कुत्ता) से मिले तो आपने एक सच्चे जेंटलमैन की तरह व्यवहार किया. आप हंसी-खुशी हमारे फैमिली पैक में स्वीकार किए जाते हैं."
View this post on Instagram
जडेजा के पास हैं कई घोड़े
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा घोड़ो के शौकीन हैं. उनकेे पास काले-सफेद रंग के कई घोड़े हैं. जडेजा को घोड़े इतने पसंद हैं कि उन्होंने अपने फार्म हाउस पर ही एक छोटा स्टड फार्म बना रखा है.
इस सीज़न में शानदार रहा था CSK का प्रदर्शन
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन इस सीज़न में शानदार रहा था. इस सीज़न के सात मैचों में चेन्नई ने पांच मैचों में जीत दर्ज की थी और प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर थी. हालांकि, आईपीएल के बायो बबल में कोरोना की एंट्री के बाद टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.