Ishan Kishan and Shubman Gill: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में हारने के बाद से ही भारतीय टीम में कई बदलाव किए गए. इसमें टी20 टीम का एक अलग रूप तैयार किया गया. टीम में मौजूद कई सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह यंग खिलाड़ियों को मौका दिया गया. हार्दिक पांड्या को लगातार टी20 टीम का कप्तान बनाया जाने लगा. इसके अलावा टीम में नए सलामी बल्लेबाज़ों को मौका दिया गया. इसमें ईशान किशन (Ishan Kishan) और शुभमन गिल (Shubman Gill) शामिल हुए, लेकिन इन ओपनर के प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे हैं.
टी20 इंटरनेशनल में नाकाम रहे शुभमन गिल-ईशान किशन
टीम के नए सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने 2023 में ही टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया है. गिल ने अब तक भारतीय टीम के लिए कुल पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन पांच मैचों में गिल तीन बार दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं. वहीं 47 रन उनका हाई स्कोर रहा है. गिल अब तक अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में नाकाम होते दिखाई दिए हैं. अपनी कुल पांच टी20 इंटरनेशनल पारियों में उन्होंने महज़ 15.20 की औसत और 128.81 के स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाए हैं.
शुभमन गिल की पिछली पांच टी20 इंटरनेशनल पारियां
श्रीलंका के खिलाफ- 7 रन.
श्रीलंका के खिलाफ- 5 रन.
श्रीलंका के खिलाफ- 46 रन.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ- 7 रन.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ- 11 रन.
इसके अवाला ईशान किशन भी टी20 इंटरनेशनल में नाकाम दिखाई दे रहे हैं. ईशान ने 2023 में भारत के लिए अब तक सारे टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. हालांकि वो इस साल अब तक कुछ बड़ा नहीं कर पाए हैं. कुल पांच पारियों में उनका हाई स्कोर 37 रनों का रहा है. वहीं तीन बार वह दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं.
ईशान किशन की पिछली पांच टी20 इंटरनेशनल पारियां
श्रीलंका के खिलाफ- 37 रन.
श्रीलंका के खिलाफ- 2 रन.
श्रीलंका के खिलाफ- 1 रन.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ- 4 रन.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ- 19 रन.
ये भी पढ़ें...