World Cup 2023: रमीज़ राजा को PCB चेयरमैन पद से हटाने के बाद नजम सेठी (Najam Sethi) को पाकिस्तान के क्रिकेट मामलों को देखने वाली कमिटी का इंचार्ज बनाया गया है. 14 सदस्यीय यह कमिटी अगले चार महीनों तक PCB का कामकाज देखेगी. पिछले गुरुवार को पद संभालने के बाद कल (सोमवार, 26 दिसंबर) नजम सेठी ने भारत-पाक के क्रिकेट सम्बंधों को लेकर अहम बयान दिया.
नजम सेठी से जब पूछा गया कि क्या पाकिस्तान अगले साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप का बायकॉट करेगी? तो इस पर सेठी ने कहा, 'अगर सरकार कहती है कि भारत मत जाइये तो हम नहीं जाएंगे. जहां तक भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट सम्बंधों की बात आती है तो यह साफ है कि आपस में क्रिकेट खेलना है या नहीं, दौरा करना है या नहीं, यह बातें सरकार के स्तर पर ही तय होंगी.'
अगले साल पाकिस्तान में एशिया कप होना है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय टीम के इस एशिया कप के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाने का बयान दिया था. जय शाह के इस बयान पर पिछले PCB चेयरमैन रमीज़ राजा ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का बायकॉट करने की बात भी कही थी. तभी से भारत-पाक के क्रिकेट सम्बंधों को लेकर बयानबाजी होती आ रही है.
नजम सेठी संभाल रहे हैं अब पाकिस्तान क्रिकेट की कमान
पाकिस्तान क्रिकेट में पिछले हफ्ते बड़ा हेरफेर हुआ है. PCB चेयरमैन रमीज़ राजा समेत पूरी कमिटी और चयन समिति को बर्खास्त कर दिया गया था. नजम सेठी पाकिस्तान के क्रिकेट मामलों को देखने वाली नई गठित कमिटी के इंचार्ज बनाए गए हैं. हाल ही में पाकिस्तान की अंतरिम चयन समिति भी गठित की गई है.
यह भी पढ़ें...