IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट सम्बंधों पर आया नए PCB इनचार्ज का बयान, कही यह बड़ी बात
PCB: रमीज़ राजा को PCB चेयरमैन पद से हटाने के बाद नजम सेठी को पाकिस्तान के क्रिकेट मामलों को देखने वाली कमिटी का इंचार्ज बनाया गया है.
Najam Sethi on IND vs PAK: रमीज़ राजा (Ramiz Raja) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन पद से हटाए जा चुके हैं और उनकी जगह नजम सेठी (Najam Sethi) को अगले चार महीनों के लिए पाकिस्तान के क्रिकेट अफेयर्स का इंचार्ज बनाया गया है. वह 14 सदस्यीय कमिटी की मदद से पाकिस्तान के क्रिकेट मामलों को देखेंगे. गुरुवार को उन्होंने अपना पद संभाला. पद संभालते ही उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सम्बंधों को लेकर बयान दिया है.
नजम सेठी से जब भारत-पाक के द्विपक्षीय सीरीज को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'जब भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय या अन्य क्रिकेट सम्बंधों की बात आती है तो दोनों देशों की सरकारों की सलाह ली जानी चाहिए.'
जय शाह के बयान के बाद से गर्म हुई थी चर्चा
पिछले कुछ दिनों से लगातार भारत-पाक के क्रिकेट सम्बंधों को लेकर चर्चा गर्म है. BCCI सचिव जय शाह के एक बयान के बाद से इस चर्चा में तेजी आई थी. दरअसल, अगले साल पाकिस्तान में एशिया कप होना है और जय शाह ने भारतीय टीम के इस एशिया कप के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाने का बयान दिया था. जय शाह के इस बयान पर पिछले PCB चेयरमैन रमीज़ राजा ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का बायकॉट करने की बात कही थी.
नजम सेठी पहले भी रह चुके हैं PCB चेयरमैन
नजम सेठी इससे पहले PCB की बागडोर संभाल चुके हैं. साल 2013 से लेकर 2018 के बीच वह PCB के चेयरमैन और सीईओ थे. इमरान खान की सरकार बनते ही उन्होंने अपने पद से रिजाइन कर दिया था. बुधवार को पाकिस्तान सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी कर रमीज़ राजा को हटाकर पाकिस्तान में क्रिकेट मामलों की देखरेख के लिए एक मैनेजिंग कमिटी को नियुक्त किया. इसका इंचार्ज नजम सेठी को दिया गया.
यह भी पढ़ें...