मैनचेस्टरः पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान एलिएस्टर कुक ने शतकीय पारी के साथ एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया. 



 



इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन और सबसे अधिक शतक का रिकॉर्ड बनाने वाले कुक ने ओल्ड ट्रैफर्ड की मैदान पर शतक लगाने के साथ टेस्ट क्रिकेट के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमेन के 29 शतकों की बराबरी कर ली. 



 



कुक ने 105 रन की पारी खेल जहां एक तरफ ब्रैडमेन की बराबरी की वहीं इंग्लैंड के लिए कप्तानी करते हुए सबसे अधिक शतक लगाने के ग्राहम गूच की भी बराबरी कर ली. गूच ने इंग्लैंड के लिए कप्तानी करते हुए 11 शतक लगाए थे. एक और शतक के साथ कुक दोनों ही रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. 



 



पहले टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टी तक 2 विकेट खोकर 210 रन बना लिए हैं. जो रूट 87 रन पर खेल रहे हैं जबकि सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स 10 रन बनाकर आउट हुए. हेल्स और कुक का विकेट मोहम्मद आमिर ने झटका.