नई दिल्लीः कानपुर के ग्रीन पार्क में पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग का कोई मुकाबला खेला गया. मुकाबले में गुजरात लायंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 6 विकेट से हरा दिया. कानपुर के इस मैदान ने जहां नया इतिहास रचा वहीं मैच के दोरान दोनों टीमों के कप्तान ने भी नया रिकॉर्ड अपने नाम किया. 



रन आउट का रिकॉर्ड - 



कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर टी 20 फॉर्मेट में सबसे अधिक बार पन आउट होने का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर गए. गंभीर अब तक इस फॉर्मेट में 21 बार रन आउट हो चुके हैं. गुरुवार को खेले गए मुकाबले में गंभीर 8 रन बनाकर रन आउट हुए. आईपीएल के इस सीजन में गंभीर अब तक 4 और कुल मिलाकर 15 बार रन आउट हो चुके हैं. 



कोहली से आगे निकले रैना -



गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. टीम की जीत में नाबाद 53 रन की कप्तानी पारी खेलने वाले रैना आईपीएल में 4000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. अब उनके खाते में अब 4038 रन आ चुके हैं. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली 4002 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. 



उथप्पा के 5000 रन पूरे - 



केकेआर के विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा टी 20 क्रिकेट में 5000 रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने. उथप्पा ने कल 25 रन की पारी खेली थी. इससे पहले कोहली. रैना, रोहित शर्मा, और गौतम गंभीर टी 20 फॉर्मेट में 5000 रन पूरे कर चुके हैं. 



स्मिथ की कंजूसी भरी घातक गेंदबाजी - 



गुजरात के ड्वेन स्मिथ ने इस मैच में सिर्फ 8 रन देकर चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इससे पहले 2 बार ऐसी खतरनाक गेंदबाजी देखने को मिली थी. 2009 में अनिल कुंबले ने सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट लिए थे. जबकि रोहित शर्मा ने 6 रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट किया था.