ICC Men's T20 World Cup New York: साल 2024 के जून महीने में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की सह-मेजबानी में कराया जाएगा. इस बार टी20 वर्ल्ड पहले से कहीं अधिक बड़ा होगा क्योंकि इसमें कुल 20 टीमें खेलते हुए दिखाई देंगी. वहीं सभी की नजरें आधिकारिक शेड्यूल और भारत-पाकिस्तान मैच के वेन्यू पर टिकी हुई हैं. इसमें क्रिकबज के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला न्यूयॉर्क से 30 मील दूर स्थित स्टेडियम में खेला जाएगा.


भारत और पाकिस्तान की टीमें पहली बार अमेरिकी में एक-दूसरे के आमने-सामने खेलते हुए दिखाई देंगी. न्यूयॉर्क के इस स्टेडियम की क्षमता 34,000 दर्शकों की है. ऐसे में वहां पर रहने वाले दोनों क्रिकेट टीमों के फैंस के लिए यह आईसीसी की तरफ से एक बड़ा तोहफा भी माना जा सकता है. अमेरिका में फिलहाल कुछ महीने पहले मेजर लीग टी20 का आयोजन हुआ था, जिसमें मुकाबलों को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस स्टेडियम पहुंचे थे.


भारत और पाकिस्तान की टीम जब पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप में साल 2022 में भिड़ी थी तो उसमें विराट कोहली के बल्ले से एक यादगार विनिंग मैच पारी देखने को मिली थी. साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुपों में बांटा जाएगा, जिसमें टॉप-2 पर रहने वाली टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी. इसके बाद सुपर-8 में 4-4 टीमों के 2 ग्रुप होंगे और इसमें टॉप-2 पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बनायेंगी.


वनडे वर्ल्ड कप में 14 अक्तूबर को होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत


इस समय सभी का ध्यान आगामी वनडे वर्ल्ड कप पर है और इसमें भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्तूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर फैंस की दीवानगी का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि मैच की सभी टिकट सिर्फ कुछ सेकेंड के अंदर ही बिक गई.


 


यह भी पढ़ें...


World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ें सचिन तेंदुलकर और धोनी, बीसीसीआई से हुई ये मांग