कप्तान विल यंग की शतकीय पारी से न्यूजीलैंड ए ने की भारत ए के खिलाफ मैच में वापसी
दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच के पहले दिन शुरूआती झटके बाद न्यूजीलैंड ए ने भारत के खिलाफ शानदार वापसी की है.
कप्तान विल यंग (नाबाद 117) की शतकीय पारी से न्यूजीलैंड ए ने भारत ए के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 221 रन बना लिये हैं.
दिन का खेल समाप्त होने के समय यंग के साथ थीओ वैन वोर्कोम (32) क्रीज पर मौजूद थे. दोनों अब तक छठे विकेट के लिए 80 रन जोड़ चुके हैं. यंग ने 266 गेंद की नाबाद पारी में 12 चौके और दो छक्के की मदद से 117 रन बनाये हैं.
CENTURY! Will Young shows patience and poise for NZ A at Seddon Park 🏏
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 23, 2018
📝 208/5 closing in on stumps. #CricketNation pic.twitter.com/h63CynVbdv
भारत ए ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. मैच के 14 ओवर के बाद ओपनर बल्लेबाज हैमिश रदरफोर्ड रिटायर हर्ट हो गये. इस समय टीम का स्कोर 25 रन था.
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये टिम सीफेर्ट (16) को नवदीप सैनी (66 रन पर एक विकेट) ने चलता किया. रजनीश गुरबानी (36 रन पर दो विकेट) ने ग्लेन फिलिप (07) का विकेट लिया तो वही मोहम्मद सिराज (26 रन पर दो विकेट) ने राचिन रविंद्र (16) और कैम फ्लेचर (शून्य) को आउट कर न्यूजीलैंड ए को चौथा झटका दिया.
गुरबानी ने इसके बाद डग ब्रेसवेल (09) को बोल्ड कर न्यूजीलैंड को संकट में डाल दिया. यंग और वोर्कोम ने संभल कर बल्लेबाजी करते हुए इसके बाद टीम को कोई नुकसान नहीं पहुंचने दिया.