Jimmy Neesham Virat Tweet: जिम्मी नीशम (Jimmy Neesham) न्यूजीलैंड की वनडे और T20 टीम के अहम हिस्सा हैं. उन्होंने अपनी ऑलराउंडर क्षमता से कीवी टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है. पिछले दिनों न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 302 रन बनाकर मैच अपने नाम किया था. इस मैच में जिम्मी नीशम ने 11 गेंदों पर नाबाद 34 रनों की तूफानी पारी खेली थी. साथ ही इस मैच में जिम्मी नीशम ने गेंदबाजी के दौरान 1 विकेट भी अपने नाम किया था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड सीरीज (AUS vs NZ 2022) में भी जिम्मी नीशम कीवी टीम का हिस्सा थे.
'अगर मैं साल में एक मैच खेलता तो शायद...'
सोशल मीडिया पर जिम्मी नीशम का एक ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, इस ट्वीट में फैन ने जिम्मी नीशम से पूछा कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हैं, लेकिन आईपीएल में वह ऐसा क्यों नहीं कर पाते हैं. इस सवाल का जिम्मी नीशम ने मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अगर मैं साल में एक मैच खेलता तो शायद मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता. हालांकि, जिम्मी नीशम ने इस बात को साफ किया कि यह किसी टीम पर तंज नहीं था. उन्होंने कहा कि आईपीएल के दौरान सारी टीमें हालात के मुताबिक खिलाड़ियों के सही संयोजन के साथ उतरती है.
आईपीएल में जिम्मी नीशम को नहीं मिले हैं अधिक मौके!
IPL मेगा ऑक्शन 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने जिम्मी नीशम को बेस प्राइस पर खरीदा था, लेकिन इस कीवी ऑलराउंडर को आईपीएल 2022 में 2 मैच खेलने का मौका मिला. हालांकि, जिम्मी नीशम आईपीएल का लगातार हिस्सा रहे हैं. आईपीएल 2022 में जिम्मी नीशम पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. उस साल 5 मैचों में इस खिलाड़ी ने 19 रन बनाए, जबकि 2 विकेट अपने नाम किया. आईपीएल 2021 में जिम्मी नीशम रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने, लेकिन यह सीजन भी इस खिलाड़ी के लिए यादगार नहीं रहा. आईपीएल 2021 में जिम्मी नीशम ने मुंबई इंडियंस के लिए 5 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup: इरफान पठान ने पाक के खिलाफ मैच के लिए चुनी भारत की प्लेइंग 11, पंत को नहीं किया शामिल
Virat Kohli की सोशल मीडिया पर कमाई जानकर रह जाएंगे हैरान, जानिए 1 पोस्ट का कितना करते हैं चार्ज