New Zealand, World Cup 2023: न्यूज़ीलैंड की टीम को वनडे वर्ल्ड कप से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल चोटिल हो गए हैं. ब्रेसवेल चोट के बाद वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. हालांकि, अभी टूर्नामेंट की शुरुआत में करीब पांच महीने बाकी हैं. ब्रेसवेल इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट दौरान चोटिल हुए. इसके बाद वो 6 महीनों तक क्रिकेट से बाहर हो सकते हैं. 


पहले केन विलियमसन और अब माइकल ब्रेसवेल, वर्ल्ड कप से पहले न्यूज़ीलैंड के दो बड़े खिलाडी चोटिल हो चुके हैं. 15 जून, गुरुवार को ब्रेसवेल की इंग्लैंड में सर्जरी होगी. इसके बाद वो अपने रिहैब शुरू करेंगे. ऐसे में भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में उनका बाहर होना तय है.


इंजरी को लेकर न्यूज़ीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा, “सबसे पहले, आप हमेशा खिलाड़ी के लिए महसूस करते हैं जब चोट लगती है और खासकर जब इसका मतलब है कि उन्हें वर्ल्ड प्रतियोगिता से बाहर रहना होगा.”


भारत के खिलाफ जड़ा था शतक


भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच साल की शुरुआत में खेली गई वनडे सीरीज़ के एक मैच में माइकल ब्रेसवेल ने रनों का पीछा करते हुए 82 गेंदों में नाबाद 127 रनों की पारी खेली थी. हालांकि न्यूज़ीलैंड मैच नहीं जीत पाआ थी, लेकिन ब्रेसवेल ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से सभी का दिल जीत लिया था. 


अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर


ब्रेसवेल न्यूज़ीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं. उन्होंने अब तक 8 टेस्ट, 19 वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 259 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी में 25 विकेट लिए हैं. इसके अलावा वनडे में ब्रेसवेल ने 2 शतकों की मदद से 510 रन जड़े हैं और गेंदबाज़ी में 15 विकेट झटके हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में ब्रेसवेल के बल्ले से 113 रन निकले हैं और गेंदबाज़ी में उन्होंने 21 विकेट चटकाए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


TNPL 2023: एक गेंद पर ही आ गए 18 रन, भारत के इस खिलाड़ी के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड