नई दिल्ली: न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी एमीलिया केर ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 232 रन बनाकर एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.


17 साल की न्यूजीलैंड की आलराउंडर एमीलिया ने पारी की शुरुआत करते हुए 2 छक्कों और 31 चौकों की मदद से 145 गेंदों पर 232 रन की पारी खेली. एमीलिया की इस धमाकेदार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने आयरलैंड के खिलाफ 3 विकेट खोकर 440 रन का लक्ष्य रखा.


इससे पहले महिला क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान बेलाडोना के नाम था. बेलाडोना ने 1997 में डेनमार्क के खिलाफ मुंबई में खेले गए मुकाबले में 229 रन की पारी खेली थी.


एमीलिया ने अपने करियर के शुरुआत 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले से की थी. एमीलिया ने अब तक 19 वनडे और 9 टी-20 मैच खेले हैं. इस मुकाबले से पहले एमीलिया ने एक पारी में अधिकतम 81 रन बनाए थे. हालांकि एमीलिया अच्छी गेंदबाजी भी करती हैं और उनके नाम वनडे क्रिकेट में 31 विकेट हैं.