Kyle Jamieson's Back Injury: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए एक बुरी खबर है. टीम के ऑलराउंडर काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) फिर से चोटिल हो गए हैं. उन्हें अब सर्जरी से गुजरना पड़ेगा. ऐसे में उन्हें लंबे वक्त के लिए मैदान से दूर रहना होगा यानी वह इस बार IPL में नजर नहीं आएंगे. जैमीसन को CSK ने IPL 2023 के लिए हुए ऑक्शन में एक करोड़ में खरीदा था.


वैसे, काइल जैमीसन लंबे समय से चोटिल थे. जून 2022 में उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. इसके बाद 7 महीने तक वह बैक इंजरी से उबर नहीं पाए थे. हाल ही में वह फिट हुए थे और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की टेस्ट स्क्वाड में जगह मिली थी लेकिन यहां उन्होंने फिर से बैक में दर्द होने की शिकायत की. अब बताया जा रहा है कि जैमिसन को बैक सर्जरी करानी होगी और वह कम से कम 4 महीने मैदान पर वापसी नहीं कर पाएंगे.


CSK को उलटा पड़ गया दांव
काइल जैमीसन के लंबे समय से चोटिल होने के कारण IPL 2023 के लिए हुए ऑक्शन में केवल CSK ने उन पर दांव लगाया था. CSK टीम प्रबंधन को हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग की ओर से जानकारी मिली थी कि जैमिसन रिकवर हो रहे हैं और वह IPL खेल सकते हैं. ऐसे में CSK ने जैमिसन को बेस प्राइस में ही अपनी स्क्वाड में शामिल कर लिया था. लेकिन CSK पर यह दांव उलटा पड़ गया.


क्या बोले न्यूजीलैंड के हेड कोच?
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने बताया है, 'काइल बैक सर्जन के संपर्क में हैं और उन्हें इस हफ्ते सर्जरी से गुजरना होगा. यह काइल के लिए चुनातीभरा और मुश्किल समय है और हमारे लिए एक बड़ा नुकसान है. जब भी वह हमारी टीम का हिस्सा रहे हैं तो उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया है. अब हम उनके लिए केवल दुआ कर सकते हैं. अगले तीन से चार महीनों में यह साफ हो पाएगा कि वह कब मैदान में वापसी करेंगे.'


टेस्ट में लाजवाब रहे हैं जैमीसन
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर काइल जैमीसन अभी महज 28 साल के हैं. टेस्ट क्रिकेट में वह लाजवाब रहे हैं. महज 16 टेस्ट मैचों में वह 72 विकेट चटका चुके हैं. उनका बॉलिंग एवरेज 19.45 रहा है. उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर कई बार न्यूजीलैंड को अहम मुकाबले जितवाए हैं. वहीं, T20I व वनडे में वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनका स्ट्राइक रेट 150+ है.


यह भी पढ़ें...


Women's T20 WC 2023: आयरलैंड से है भारतीय टीम का अगला मुकाबला, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच