Tri Series Final: बुधवार को क्राइस्टचर्च में खेले गए टी20 मुकाबले को जीतकर न्यूजीलैंड (New Zealand) ने ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बना ली है. न्यूजीलैंड ने यहां बांग्लादेश (Bangladesh) को 48 रन से शिकस्त दी. इस मैच में बांग्लादेश की हार के कारण पाकिस्तान (Pakistan) भी इस श्रृंखला के फाइनल में पहुंच गया है. दोनों टीमों के बीच 14 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.


ग्लैन फिलिप्स की तूफानी पारी
न्यूजीलैंड ने ट्राई सीरीज के चौथे मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 208 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. टॉप ऑर्डर के चारों बल्लेबाजों ने तेज-तर्रार पारियां खेली. फिन एलन ने 19 गेंद पर 32, डेवान कॉनवे ने 40 गेंद पर 64, मार्टिन गुप्टिल ने 27 गेंद पर 34 और ग्लैन फिलिप्स ने 24 गेंद पर 60 रन जड़े. जवाब में बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी. एकमात्र कप्तान शाकिब अल हसन ने 44 गेंद पर 70 रन जड़कर कीवी टीम को टक्कर दी.






न्यूजीलैंड ने जीते 4 में से 3 मैच
न्यूजीलैंड ने इस ट्राई सीरीज के चार में से तीन मुकाबलों में जीत दर्ज कर फाइनल की टिकट कटाई. कीवी टीम ने बांग्लादेश से दोनों मुकाबले जीते, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ उसे एक में हार और एक में जीत मिली. पाकिस्तान ने इस सीरीज में तीन में से दो मुकाबले जीते. पाक टीम का एक मुकाबला बांग्लादेश से बाकी है. यह मैच कल खेला जाएगा. बांग्लादेश की टीम को अपने तीनों में से किसी भी मैच में जीत नसीब नहीं हुई है.


यह भी पढ़ें...


Photos: टी20 वर्ल्ड कप के 10 बड़े चेहरे, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें


Syed Mushtaq Ali Trophy: 'इम्पैक्ट प्लेयर' का इस्तेमाल करने वाली पहली टीम बनी दिल्ली, जानिए क्या है यह नियम