न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का एलान किया, तीन साल बाद एडम मिल्ने की हुई वापसी
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए 13 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए कीवी टीम में दो नए चेहरों को शामिल किया गया है.
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए 13 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए कीवी टीम में तीन साल बाद तेज गेंदबाज एडम मिल्ने की वापसी हुई है. साथ ही दो नए चेहरों को भी टीम में शामिल किया गया है.
टिम साउथी करेंगी कप्तानी
इस सीरीज के लिए सीनियर तेज गेंदबाज टिम साउथी टीम का नेतृत्व करेंगे. दरअसल, केन विलियमसन को इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेना है. इसी कारण साउथी को कप्तानी सौंपी गई है. वहीं तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं.
दो नए चेहरों को मिला मौका
इस सीरीज के लिए फिन एलन और विल यंग के रूप में दो नए चेहरों को भी मौका मिला है. विल यंग टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ हैं. भले ही यंग ने टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वह एक वनडे और दो टेस्ट खेल चुके हैं. वहीं फिन एलेन को पहली बार नेशनल टीम से बुलावा आया है. एलेन भी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं. घरेलू क्रिकेट में एलन अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कीवी टीम
न्यूजीलैंड टीम- टिम साउथी (कप्तान), फिन एलेन, टॉड एस्टल, हैमिश बेनेट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी और विल यंग.
टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20- 28 मार्च (हैमिल्टन)
दूसरा टी20- 30 मार्च (नेपियर)
तीसरा टी20- 01 अप्रैल (ऑक्लैंड)
यह भी पढ़ें-