New Zealand Announce Squad For Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड ने भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपने स्क्वाड का एलान कर दिया है. टीम की कप्तानी मिचेल सैंटनर करेंगे, वहीं रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे के साथ-साथ केन विलियमसन के रूप में विश्व स्तरीय बल्लेबाज स्क्वाड को मजबूती दे रहे होंगे. कीवी टीम ने अपने चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में विलियम ओ'रूर्के, बेन सीयर्स और नाथन स्मिथ को भी मौका दिया है. ये तीनों खिलाड़ी अपने करियर का सबसे पहला ICC टूर्नामेंट खेल रहे होंगे.
बेन सीयर्स को पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया था. उन्होंने हाल ही में घुटने की चोट से उबरते हुए डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी की है. न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐसी टीम तैयार की है जिसमें युवा जोश और अनुभव का मिश्रण दिखाई पड़ रहा है. यह कीवी टीम का नए व्हाइट बॉल कप्तान मिचेल सैंटनर के अंडर पहले ICC टूर्नामेंट होगा. उन्हें टीम में केन विलियमसन और टॉम लाथम के रूप में 2 सीनियर खिलाड़ियों का साथ मिल रहा होगा.
विलियमसन 2013 और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भी कीवी टीम के लिए खेले थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक 6 मैच खेलकर 69 के शानदार औसत से 345 रन बनाए हैं. तेज गेंदबाजी का भार मैट हेनरी और लॉकी फर्ज्ञूसन संभालेंगे और जैकब डफी को किसी चोट की स्थिति में बैक-अप के तौर पर रखा गया है. स्पिन गेंदबाजी का भार मिचेल सैंटनर, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रेसवेल संभालेंगे. बल्लेबाजी के टॉप ऑर्डर को डेवोन कॉनवे और विल यंग मजबूती दे रहे होंगे, वहीं मिडिल ऑर्डर में मार्क चैपमैन और डेरिल मिचेल मौजूद हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ज्ञूसन, मैट हेनरी, टॉम लाठम, डेरिल मिचेल, विलियम ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सीयर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग.
यह भी पढ़ें: