लॉकडाउन के चलते न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने अवॉर्ड समारोह को 4 दिन तक चलाया और ये सब हुआ ऑनलाइन. अवॉर्ड समारोह के चौथे और आखिरी दिन शुक्रवार 1 मई को प्रमुख अवॉर्ड का ऐलान किया गया. इसमें टेलर को देश के सबसे बड़े क्रिकेट सम्मान से नवाजा गया.
तीसरी बार ये मेडल जीतने वाले टेलर के लिए बीता साल काफी शानदार रहा. टेलर ने तीनों फॉर्मेट में टीम के लिए लगभग सभी मैच खेले और 1,389 रन बनाए. इस दौरान टेलर अपने देश के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने. उन्होंने पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को पीछे छोड़ा.
इतना ही नहीं, टेलर ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से टीम को पिछले साल हुए वर्ल्ड कप के फाइनल तक भी पहुंचाया. सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी. इससे पहले गुरुवार को अवॉर्ड के तीसरे दिन टेलर को साल का सर्वश्रेष्ठ टी20 प्लेयर चुना गया था.
साउदी बने टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर
वहीं टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी को साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया. साउदी टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से हैं और पिछले साल 8 टेस्ट मैचों में उन्होंने 40 विकेट लिए.
भारत के खिलाफ फरवरी में हुई टेस्ट सीरीज में टीम की जीत में साउदी ने अहम रोल निभाया था. साउदी ने उस सीरीज के 2 मैचों में 14 विकेट लिए थे.
इससे पहले गुरुवार को न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को वनडे में साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर चुना गया था, जबकि सूजी बेट्स को सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे प्लेयर चुना गया था.
ये भी पढ़ें
CSK के लिए खेला जाना वाला हर मैच मेरे रोंगटे खड़े कर देता है: इमरान ताहिर
कैसे मोहम्मद शमी की तेज गेंद से घायल हो गई थीं स्मृति मंधाना, कहा- 10 दिनों तक था चोट का निशान