Watch Video: अजीबोगरीब अंदाज में आउट हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स, हर कोई रह गया हैरान
England के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स अजीबोगरीब अंदाज में आउट हुए. इंग्लैंड क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया है.
![Watch Video: अजीबोगरीब अंदाज में आउट हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स, हर कोई रह गया हैरान New Zealand batsman Henry Nicholls got out in strange way on first day of third test match against England Watch Video: अजीबोगरीब अंदाज में आउट हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स, हर कोई रह गया हैरान](https://wcstatic.abplive.in/en/prod/wp-content/uploads/2017/09/6610gallery-image-923677184.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Henry Nicholls Out: हमने क्रिकेट मैदान पर बहुत बार बल्लेबाजों को किस्मत का साथ मिलते देखा है. दरअसल, कई बार बल्लेबाजों के आसान कैच छूट जाते हैं, तो कई बार आसान रन आउट (Run Out) से बच जाते हैं, लेकिन न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाड़ी हेनरी निकोल्स (Henry Nichols) की किस्मत ने साथ नहीं दिया. वह बेहद अजीबोगरीब अंदाज में आउट हो गए. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड (NZ) के 123 रनों के योग पर पांचवा खिलाड़ी आउट हुआ. पांचवे बल्लेबाज के तौर पर हेनरी निकोल्स (Henry Nichols) पवैलियन लौटे.
दरअसल, कीवी बल्लेबाज हेनरी निकोल्स (Henry Nichols) जिस तरह आउट हुए, उसे देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया. उन्होंने शॉट खेला सामने की तरफ लेकिन गेंद दूसरे छोर पर मौजूद डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) के बल्ले से लगी और उछलकर मिड-ऑफ दिशा में चली गई. जिसके बाद वहां फिल्डिंग कर रहे एलेक्स लीस (Alex Lees) ने आसान कैच पकड़ लिया. अब इस वाक्ये का वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट (England Cricket) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया है.
What on earth!? 😅🙈
— England Cricket (@englandcricket) June 23, 2022
Scorecard/clips: https://t.co/AIVHwaRwQv
🏴 #ENGvNZ 🇳🇿 pic.twitter.com/yb41LrnDr9
सस्ते में आउट हुए कप्तान केन विलियमसन
न्यूजीलैंड (NZ) के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स (Henry Nichols) ने 99 बॉल 19 रन बनाए. वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो हेडिंग्ले (Headingley) के लीड्स मैदान पर न्यूजीलैंड (NZ) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टॉम लाथम (Tom Latham) बिना किसी रन बनाए स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuard Broad) की बॉल पर आउट हो गए. जबकि विल यंग (Will Young) 20 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. वहीं, कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) भी खास योगदान नहीं दे पाए और 31 रन बनाकर चलते बने.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)