Kane Williamson Started Batting Practice In Nets: वर्ल्ड कप 2023 से पहले न्यूज़ीलैंड के लिए बड़ी राहत देखने को मिली है. टीम के स्टार बल्लेबाज़ केन विलियमसन ने नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है. विलियमसन आईपीएल 2023 के पहले मैच में चोटिल हुए थे. इसके बाद से वो लगातार क्रिकेट से दूर रहे. अब विलियमसन ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम के ज़रिए एक वीडियो शेयर की, जिसमें वो बैटिंग करते हुए दिख रहे हैं.

  


विलियमसन भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड के लिए अहम हिस्सा हो सकते हैं. न्यूज़ीलैंज के बल्लेबाज़ ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "कुछ थ्रो के लिए हाथ में बल्ला लेकर नेट पर वापसी करके अच्छा लग रहा है.” वीडियो में देखा जा सकता है कि विलियमसन नेट्स में शॉट्स खेलते हुए दिख रहे हैं. उनके बल्ले से कुछ खूबसूरत शॉट्स भी देखने को मिले. 


खुश दिखे फैंस 


विलियमसन को नेट्स मे बल्लेबाज़ी करता हुआ देख फैंस काफी खुश दिखाई दिए. एक यूज़र ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “ओएमजी! आपको वापस देखकर बहुत खुश हूं.” एक दूसरे यूज़र ने लिखा, “कमबैक चैंप.” एक और यूज़र ने लिखा, “वर्ल्ड कप आ रह है ना केन भैया इसलिए तैयारी कर रहे हैं.”


आईपीएल के पहले मैच में चोटिल हो गए थे


बता दें कि केन विलियमसन को आईपीएल 2023 के लिए गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम की हिस्सा बनाया था. लेकिन वे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले ही मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. विलयमसन के पैर में चोट लगी थी. 






अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर 


केन विलियमसन अब तक अपने करियर में 94 टेस्ट, 161 वनडे और 87 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट की 164 पारियों में उन्होंने 54.86 की औसत से 8124, वनडे की 153 पारियों में 47.85 की औसत से 6555 और टी20 इंटरनेशनल की 85 पारियों में 33.3 की औसत एवं 122.89 के स्ट्राइक रेट से 2464 रन बनाए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


WTC Points Table: पांचवें एशेज टेस्ट में इंग्लैंड की जीत के बाद कितनी बदली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल?