World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रनों से हरा दिया. वहीं, इस जीत के बाद न्यूजीलैंड टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर खिसक गई है. इससे पहले टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर थी. अब न्यूजीलैंड के 4 मैचों के बाद 8 प्वॉइंट्स हैं. भारतीय टीम के 3 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हैं. न्यूजीलैंड और भारत के अलावा प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका काबिज है.


न्यूजीलैंड की जीत के बाद कितना बदला प्वॉइंट्स टेबल?


बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. पाकिस्तान ने 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 जीत मिली है. वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर काबिज है. इंग्लैंड के 3 मैचों में 2 प्वॉइंट्स हैं. इसके बाद बांग्लादेश प्वॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. अब तक शाकिब अल हसन की टीम ने 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 हार मिली है. ऑस्ट्रेलियाई टीम प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है.


ऑस्ट्रेलिया समेत बाकी टीमों का क्या हाल है?


अब तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें महज 1 जीत मिली है, जबकि 2 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है. नीदरलैंड्स टीम प्वॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है. नीदरलैंड्स के 3 मैचों में 2 प्वॉइंट्स हैं. अफगानिस्तान प्वॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर काबिज है. अफगानिस्तान के 4 मैचों में 2 प्वॉइ्ट्स हैं. वहीं, श्रीलंकाई टीम प्वॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है. इस टीम ने 3 मुकाबले खेले हैं, लेकिन पहली जीत का इंतजार है.


गुरूवार को भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होगी. अगर टीम इंडिया बांग्लादेश को हराने में कामयाब होती है तो फिर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के पास प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने का मौका होगा.


ये भी पढ़ें-


Mitchell Santer: अफगानिस्तान के खिलाफ मिचेल सैंटनर ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दूसरे कीवी स्पिनर


World Cup 2023: बुमराह को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने मैट हेनरी, जानें टॉप-5 में कौन-कौन शामिल