BAN vs NZ 2022 Match Report: न्यूजीलैंड ने त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया है. मेजबान न्यूजीलैंड की यह 2 मैचों में पहली जीत है. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, बांग्लादेश की यह लगातार दूसरी हार है. बांग्लादेश को अपने पहले मैच में पाकिस्तान ने हराया था. न्यूजीलैंड-बांग्लादेश मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 137 रन बना सकी. बांग्लादेश के लिए नजमुल हौसेन ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. इसके अलावा नरूल हसन और अफीफ हौसेन ने क्रमशः 25 और 24 रनों का योगदान दिया. 


बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 138 रनों का दिया टार्गेट


न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा टिम साउथी, माइकल ब्रेसवेल और ईस सोढ़ी को 2-2 कामयाबी मिली. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत अच्छी नहीं रही. बांग्लादेश को पहला झटका महज 12 रनों को स्कोर पर लगा. मेंहदी हसन मिराज 5 गेंदों पर 5 रन बनाकर टिम साउथी की गेंद पर आउट हुए. हालांकि, दूसरे विकेट के लिए नजमुल हौसेन और विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन टास ने 41 रनों की साझेदारी की, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट खोने के कारण बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 137 रन बना सकी.


डेवॉन कॉन्वे की पारी ने बदला मैच


बांग्लादेश के 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही. ओपनर फिल एलेन 18 गेंदों पर 16 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. वहीं, कप्तान केन विलियमसन ने 29 गेंदों पर 30 रन बनाए, लेकिन ओपनर डेवॉन कॉन्वे ने 51 गेंदों पर नाबाद 70 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. इसके अलावा ग्लेन फ्लिप 9 गेंदों पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे. बांग्लादेश के लिए शोरीफुल इस्लाम और हसन महमूद को 1-1 सफलता मिली. न्यूजीलैंड ने 17.5 ओवर में 2 विकेट पर 142 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के गेंदबाज माइकल ब्रेसवेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया.


ये भी पढ़ें-


Urvashi Rautela & Rishbah Pant: ऑस्ट्रेलिया पहुंचीं उर्वशी रौतेला तो फैंस ने लिए मजे, पंत को लेकर वायरल हो रहे मीम्स


IND vs SA: जानिए कौन हैं शाहबाज अहमद, जिन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में मिला डेब्यू का मौका