स्टीफन फ्लेमिंग ने 2019 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत को किया याद, कही ये बात
Stephen Fleming: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण प्रभावित हुआ था और इस मैच को रिजर्व डे में ले जाना पड़ा था.
Stephen Fleming: 2019 वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को हराते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने भी अब इस जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया है कि कीवी टीम के लिए भारत के खिलाफ यह जीत कितनी महत्वपूर्ण थी. फ्लेमिंग के मुताबिक भारत जैसी टीम को सेमीफाइनल में हराते हुए फाइनल में प्रवेश करना किसी भी टीम के लिए अपने आप में एक बड़ा अचीवमेंट होता है.
फ्लेमिंग ने कहा, "यदि आपको भारत को हराना है तो शुरुआत में ही आपको करिश्मा करना होगा. न्यूजीलैंड क्रिकेट के इतिहास में यह बड़ा लम्हा था. भारतीय टीम को हराते हुए वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचना हमारी वनडे क्रिकेट के लिए बड़ा लम्हा था."
इस तरह जीता था न्यूजीलैंड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण प्रभावित हुआ था और इस मैच को रिजर्व डे में ले जाना पड़ा था. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 239 रन ही बनाए थे जिसमें रॉस टेलर और केन विलियमसन ने अर्धशतक लगाए थे. वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन जितना शानदार रहा था उसे देखते हुए ऐसा लग रहा था कि यह उनके लिए एक आसान लक्ष्य होगा लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ. शुरुआत में कीवी तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया और भारत ने केवल 92 रनों पर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए थे.
एमएस धोनी (50) और रवींद्र जडेजा (77) ने भारत की उम्मीदों को जिंदा रखा था, लेकिन अंतिम ओवरों में धोनी के रनआउट होने के बाद भारत की उम्मीदें खत्म हो गई थीं. कीवी टीम ने 18 रनों से मैच जीतते हुए लगातार दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.
यह भी पढ़ें: