सबसे तेज शतक लगाने वाले हसन नवाज के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड, 5 मैचों में तीसरी बार डक पर हुए आउट
NZ vs PAK T20: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को टी20 सीरीज में 4-1 से बुरी तरह हराया. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज हसन नवाज अंतिम मैच में शून्य पर आउट हुए, इसके साथ उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

Most ducks in t20 series: बुधवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को पांचवे और टी20 सीरीज के अंतिम मैच में 8 विकेट से हराया. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज 4-1 से अपने नाम की. इस मैच में शून्य पर आउट हुए पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज हसन नवाज के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. इस सीरीज में उनके बल्ले से एक तूफानी शतक भी आया था, लेकिन उस मैच को छोड़कर सीरीज के अन्य मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा.
ये हसन नवाज की डेब्यू टी20 सीरीज थी. हसन नवाज का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू खराब रहा और पहले ही मैच में वह बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्होंने इस सीरीज के तीसरे मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी. इस मैच में हसन नवाज ने 105 रन बनाए थे. 45 गेंदों में खेली इस पारी में उन्होंने 7 छक्के और 10 चौके लगाए थे. सीरीज का यही एकमात्र मैच पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जीता. हसन को मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया था.
डेब्यू सीरीज में हसन नवाज के नाम दर्ज अनचाहा रिकॉर्ड
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज ने तीसरे टी20 को छोड़कर किसी अन्य मैच में 2 रन भी नहीं बनाए. वह 3 बार तो शून्य पर आउट हुए जबकि एक मैच में सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हसन नवाज सीरीज के पहले, दूसरे और पांचवे टी20 में बिना खाता खोले आउट हुए. वह एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं.
ये हसन की डेब्यू टी20 सीरीज थी. उन्होंने 5 मैचों में कुल 106 रन बनाए, जबकि एक ही पारी में 105 रन बनाए थे. उन्होंने कुल 26 टी20 मैच खेले हैं, जिसमे उनके नाम 598 रन हैं.
5वां T20 जीतकर न्यूजीलैंड ने 4-1 से जीती सीरीज
पांचवे टी20 में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पाकिस्तान 20 ओवरों में सिर्फ 128 रन ही बना पाई थी. जेम्स नीशाम ने अकेले 5 विकेट चटकाए थे, इसमें कप्तान आगा सलमान का भी विकेट शामिल था. सलमान ने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 51 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए टिम सेफर्ट ने 38 गेंदों में ताबड़तोड़ 97 रन बनाए. इस धुआंधार पारी में उन्होंने 10 छक्के और 6 चौके जड़े. न्यूजीलैंड ने 10 ओवर रहते लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से मैच जीत लिया और टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
