New Zealand vs Scotland: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में बुधवार को सुपर 12 में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 16 रनों से मात दी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 173 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में रनों का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी. स्कॉटलैंड के लिए माइकल लीस्क (42) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट और ईश सोढ़ी को दो-दो सफलताएं मिलीं. वहीं, टिम साउथी को एक विकेट मिला.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरुआत अच्छी रही, उन्होंने पावर प्ले में एक विकेट के नुकसार पर 48 रन बनाए. इस दौरान काइल कोएट्जर चार चौके की मदद से 11 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद जॉर्ज मुन्सी (22) और मैथ्यू क्रॉस (27) रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस बीच न्यूजीलैंड के गेंदबाज स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों पर कहर ढाहने लगे, जिसके कारण एक के बाद एक विकेट आउट होते चले गए. हालांकि, किसी तरह टीम का स्कोर 15 ओवरों में 100 के पार पहुंच सका.
चौथे नंबर पर आए रिची बेरिंगटन ने कुछ शॉर्ट खेल तेज गति से रन बनाए. उन्होंने एक चौका और एक छक्के की मदद से 17 गेंदों में 20 रन बनाए. टीम फिर भी जीतने के लिए संघर्ष कर रही थी और 18 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए, जिसके बाद लीस्क ने तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 20 गेंदों में 42 नाबाद रन बनाए और क्रिस ग्रीव्स (8) नाबाद रन बनाए, जिससे स्कॉटलैंड पांच विकेट पर 156 रन ही बना सकी.
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरूआत संतोषजनक रही. टीम ने पावर प्ले में ही अपने 2 महत्वपूर्ण विकेट खोकर 52 रन बनाए. इस दौरान डेरिल मिचेल (13) और केन विलियमसन (0) रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं इसके बाद आए डेवोन कॉनवे (1) रन बनाकर सस्ते में निपट गए.
पांचवें नंबर पर आए फिलिप्स ने गप्टिल के साथ मिलकर एक लंबी साझेदारी की और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. इस बीच, गप्टिल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और दोनों ने मिलकर 15 ओवरों में 100 के पार रन पहुंचा दिया. इसके बाद 19वें ओवर मे तेज गति से रन बनाने के चक्कर में फिलिप्स एक चौके की मदद से 37 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हो गए.
इस ओवर में गप्टिल भी छह चौके और सात छक्कों की मदद से 57 गेंदों में 93 रन बनाकर शतक से चूक गए. इसके बाद जेम्स नीशम (10) और मिशेल सेंटनेर (2) रनों के कारण न्यूजीलैंड का स्कोर 172 रनों तक पहुंच पाया. स्कॉटलैंड की ओर से सफयान शरीफ और ब्रैडली व्हील ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं, मार्क वाट को एक विकेट मिला.