Sri Lanka tour of New Zealand: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में कीवी टीम ने दमदार वापसी की है. इस सीरीज का पहला मुकाबला सुपर ओवर में गंवाने के बाद न्यूजीलैंड ने आज (5 अप्रैल) खेले गए दूसरे मैच में श्रीलंका को बुरी तरह हराया. न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में पहले तो श्रीलंका को महज 141 रन पर ऑलआउट कर दिया और बाद में 32 गेंद बाकी रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया.


इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. श्रीलंका ने 29 रन के कुल योग पर आते-आते अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए. इसके बाद कुसल परेरा (35) और धनंजय डिसिल्वा (37) ने श्रीलंका के लिए 62 रन की अहम साझेदारी की. यहां कुसल परेरा के आउट होते ही विकेट की झड़ी लग गई और पूरी लंकाई टीम 19 ओवर में 141 रन पर ऑलआउट हो गई. कीवी गेंदबाज एडम मिल्ने ने 26 रन देकर 5 विकेट झटके.


142 रन टारगेट का पीछा न्यूजीलैंड ने ताबड़तोड़ अंदाज में किया. यहां सलामी बल्लेबाज चाड बोवेस 15 गेंद पर 31 रन की पारी खेलकर आउट हुए. इसके बाद टिम सिफर्ट ने 43 गेंद पर 79 रन और कप्तान टॉम लाथम ने 20 रन की नाबाद पारी खेलते हुए न्यूजीलैंड को 9 वकिेट से जीत दिला दी. कीवी टीम ने 15वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली. एडम मिल्ने को 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुना गया.






8 अप्रैल को होगा निर्णायक मुकाबला
न्यूजीलैंड में खेली जा रही यह तीन मैचों की टी20 सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर आ गई है. इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला निर्णायक रहने वाला है. यह मैच 8 अप्रैल को क्वींसटाउन में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे शुरू होगा.


यह भी पढ़ें...


Watch: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों का ऋषभ पंत के लिए 'स्पेशल मैसेज', वीडियो वायरल