NZ vs WI ODI Series: दूसरे वनडे में 212 रन का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाई विंडीज टीम, 50 रन से मिली शिकस्त
WI vs NZ: तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकबाले में वेस्टइंडीज को न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त झेलना पड़ी है. फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है.
WI vs NZ 2nd ODI: वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड (WI vs NZ) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में कीवी टीम ने दमदार वापसी की. सीरीज का पहला मुकाबला हार चुकी न्यूजीलैंड ने दूसरा मुकाबला 50 रन से जीता. इस मैच में भी न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 212 रन पर ऑलआउट हो गई थी लेकिन गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत कीवी टीम टारगेट को डिफेंड करने में कामयाब रही.
वेस्टइंडीज ने यहां टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया. न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और 31 रन तक आते-आते टीम ने 3 विकेट खो दिए. यहां से सलामी बल्लेबाज फिन एलन (96) और डेरिल मिचेल (41) ने पारी को संभाला और 100 रन के पार पहुंचाया. मिचेल के आउट होने के बाद एक छोर से न्यूजीलैंड के विकेट नियमित अंतराल में गिरते रहे, वहीं दूसरे छोर पर फिन एलन टिके रहे. फिन एलन की पारी की बदौलत कीवी टीम ने जैसे-तैसे 212 रन बनाए.
बारिश से बाधित रहे इस मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम लगा और विंडीज टीम को 41 ओवर में 212 रन का लक्ष्य मिला. यहां कीवी तेज गेंदबाज टीम साउदी और ट्रेंट बोल्ट के आगे विंडीज बल्लेबाजी पूरी तरह ढह गई. हालत यह थी कि 72 रन पर ही वेस्टइंडीज टीम अपने 8 विकेट गंवा चुकी थी. यहां से यानिक करिया (52) और अलजारी जोसफ (49) की पारियों की बदौलत विंडीज टीम 150 पार हो सकी. वेस्टइंडीज ने यहां 161 रन बनाए और इस तरह उसे डकवर्थ लुईस नियम के तहत 50 रन से शिकस्त मिली.
सीरीज 1-1 से बराबर
वनडे सीरीज का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज के पक्ष में गया था. विंडीज गेंदबाजों ने उस मैच में भी दमदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को महज 190 रन पर समेट दिया था और फिर 39 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया था. वेस्टइंडीज को पिछले मैच में 5 विकेट से जीत मिली थी. हालांकि अब दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के पक्ष में जाने के बाद तीन मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. सीरीज का नतीजा तीसरे वनडे से ही निकलेगा.
यह भी पढ़ें..