IND vs NZ: वर्ल्ड कप में भारत की खराब शुरुआत, न्यूजीलैंड ने 58 रनों से बुरी तरह हराया
INDW vs NZW: महिला वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मैच में भारत को करारी शिकस्त मिली है. न्यूजीलैंड ने यह मैच 58 रनों के अंतर से जीत लिया है।
INDW vs NZW T20 World Cup 2024: महिला टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 58 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बनाए, जिन्होंने 15 रन की पारी खेली. ईडन कार्सन ने टीम इंडिया को शुरुआती झटके दिए. किसी भी विकेट के लिए बड़ी पार्टनरशिप ना होना टीम इंडिया की इस मैच में हार का एक बड़ा कारण बना.
इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया. पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 15 ओवर तक 109 रन बनाए थे, लेकिन आखिरी 5 ओवरों में कप्तान सोफी डिवाइन और अन्य बल्लेबाजों ने मिलकर तेजतर्रार अंदाज में बैटिंग की. कप्तान सोफी ने 36 गेंद में 57 रन की पारी खेलकर कीवी टीम को 160 रन का स्कोर हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. टीम इंडिया के लिए रेणुका सिंह ने 2 विकेट, दूसरी ओर अरुंधति रेड्डी और आशा शोभना ने एक-एक विकेट झटका.
भारत 102 रन पर ऑलआउट
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ही बेहद खराब रही क्योंकि टीम ने 42 रन के स्कोर तक तीनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया था. मिडिल ऑर्डर में जेमिमा रोड्रीगेज और रिचा घोष भी क्रमशः 13 और 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. 75 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. भारत ने बाकी 5 विकेट अगले 27 रन के अंदर गंवा दिए थे.
न्यूजीलैंड के रोजमैरी मायर और लिया टाहूहू ने गेंदबाजी में कहर बरपाया. रोजमैरी ने 4 ओवरों में 19 रन देकर 4 विकेट चटकाए, दूसरी ओर लिया ने भी 3 विकेट झटके. अब टीम इंडिया को अगला मैच 6 अक्टूबर को पाकिस्तान से खेलना है. जहां भारत अपना पहला मैच 58 रन से हार गया है, वहीं पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 31 रनों से रौंदा था.
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश टी20 मैच पर खतरा! चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस के जवान; जानें पूरा मामला