SL vs NZ: 120 पर नहीं था कोई विकेट फिर भी चेज नहीं हुए 172 रन, श्रीलंका की शर्मनाक हार
Sri Lanka vs New Zealand: न्यूजीलैंड ने पहले टी20 मैच में श्रीलंका को रोमांचक अंदाज में 8 रनों से हरा दिया है. सीरीज में न्यूजीलैंड ने 1-0 से बनाई बढ़त.
SL vs NZ 1st T20: न्यूजीलैंड ने पहले टी20 मैच में श्रीलंका को 8 रनों से हरा दिया है. न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका 3 टी20 मैचों की सीरीज 28 दिसंबर से शुरू हुई है. माउंट माउंगानुई मैदान में खेले गए इस मैच में कीवी टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 172 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंकाई टीम बहुत शानदार शुरुआत के बावजूद 8 रनों से यह मैच हार गई. अब 3 मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने 1-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी और उसका यह फैसला अच्छा भी साबित हुआ. न्यूजीलैंड की आधी टीम 65 के स्कोर तक पवेलियन लौट चुकी थी, लेकिन उसके बाद डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने धुआंधार बैटिंग करते हुए 105 रनों की साझेदारी की. मिचेल ने 62 रन और ब्रेसवेल ने 59 रन बनाए. दोनों ने मिलकर 8 चौके और 6 छक्के लगाए.
173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को पथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर 14वें ओवर तक 121 रन बना लिए थे, लेकिन यहां से विकेटों का पतझड़ शुरू हुआ. पहले कुसल मेंडिस ने 46 के स्कोर पर अपना विकेट गंवाया और टीम का पहला विकेट 121 रन पर गिरा. कहां टीम ने बिना विकेट गंवाए 121 रन बना लिए थे, लेकिन 14वां ओवर समाप्त होने तक श्रीलंका का स्कोर 3 विकेट पर 121 रन हो चुका था. कुसल परेरा और कामिंदु मेंडिस बिना खाता खोले आउट हो गए. श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन निसंका ने बनाए, जिनके बल्ले से 90 रन की पारी निकली.
43 रन के भीतर गिरे 8 विकेट
श्रीलंका ने बिना विकेट गंवाए 121 रन बना लिए थे और उसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते रहे और अंत में 8 विकेट के नुकसान पर 164 ही बना पाई. मात्र 43 रन के भीतर 8 विकेट गिर जाना किसी भी विश्व स्तरीय टीम के लिए शर्मनाक बात है. श्रीलंकाई टीम के 8 बल्लेबाज तो रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए. बता दें कि श्रीलंका इससे पहले टी20 मैचों में जीत की हैट्रिक लगा चुकी थी, लेकिन न्यूजीलैंड ने उसके जीत के सिलसिले को समाप्त कर दिया है
यह भी पढ़ें: