न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने उम्मीद जताई है कि पाकिस्तान के खिलाफ रद्द हुई सीमित ओवरों की सीरीज अगले साल आयोजित की जा सकती है. NZC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डेविड व्हाइट ने कहा कि टीम को अलगे साल जनवरी-फरवरी में टेस्ट मैचों के लिये पाकिस्तान जाना है. न्यूजीलैंड की टीम इस दौरे पर एकदिवसीय सीरीज भी खेल सकती है.


बता दें कि न्यूजीलैंड ने पिछले शुक्रवार को रावलपिंडी में पहला एकदिवसीय मैच खेलना था. मुकाबला शुरू होने से कुछ घंटे पहले अपनी सुरक्षा को लेकर खतरे का हवाला देते हुए टीम ने पाकिस्तान दौरे को रद्द कर दिया था. टीम को इस दौरे पर तीन एकदिवसीय और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने थे.


क्या कहा व्हाइट ने?


व्हाइट ने ‘SEN’ रेडियो के कार्यक्रम ‘मॉर्निंग्स विद इयान स्मिथ’ पर कहा, "मुझे यकीन है कि हम पाकिस्तान के अगले दौरे में वनडे सीरीज के लिए भी समय निकाल लेंगे. हम अगले साल जनवरी-फरवरी में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दो टेस्ट मैच खेलने के लिए पाकिस्तान जा रहे हैं. इस दौरे पर या इसके आस पास हम कुछ एक दिवसीय मैच भी खेल सकते हैं."


व्हाइट ने हालांकि फिर से दोहराया कि उनके पास दौरे को छोड़ने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा था. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड शानदार और बहुत पेशेवर है. हम आने वाले सप्ताह और महीनों में उनके साथ अपने दायित्वों को पूरा करने के लिए काम करेंगे. हमें उनके खिलाफ पांच वनडे और तीन टी20 खेलने हैं.’’ साथ ही में उन्होंने कहा, "यह वास्तव में पाकिस्तान क्रिकेट के लिए निराशाजनक है, लेकिन दुर्भाग्य से हमारे पास दौरा छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं था."


सरकारी एजेंसियों से मिली थी खतरे की जानकारी 


पाकिस्तान दौरे पर गंभीर खतरे को लेकर व्हाइट ने कहा, "मैं घर पर था और हमें शुक्रवार दोपहर एक सरकारी एजेंसी से टीम की सुरक्षा को खतरे की सूचना मिली. मैंने पाकिस्तान में सुबह तीन बजे (पाकिस्तान के समय अनुसार) टीम की सुरक्षा के जिम्मेदार व्यक्ति से संपर्क किया. हमने उसके साथ जमीनी स्तर पर और अन्य स्वतंत्र सोर्स से भी जानकारी इकट्ठा की. न्यूजीलैंड की सरकारी एजेंसियों ने बताया कि टीम के खिलाफ एक विशिष्ट खतरे की जानकारी मिली है."


साथ ही व्हाइट ने कहा, "इसके बाद हमने वहां से बाहर निकलने की योजना पर काम शुरू किया और अब खिलाड़ी दुबई में सुरक्षित हैं. हमारे खिलाड़ी जहां रूके है वहां आईपीएल की भी दो टीमें रूकी हुई हैं."


यह भी पढ़ें 


न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को लेकर ECB को मिला धमकी भरा ईमेल, आज लेस्टर में महिला टीमों के बीच खेला जाना है मैच


KKR vs RCB: RCB के कप्तान कोहली ने खराब बल्लेबाजी पर फोड़ा हार का ठीकरा, जानिए क्या कहा