न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पिता बन गए हैं. विलियम्सन की पत्नी साराह ने बेटी को जन्म दिया है. विलियम्सन ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी की तस्वीर को शेयर करते हुए पिता बनने की जानकारी दी है. कीवी कप्तान ने फोटो के साथ लिखा, " हमारे परिवार में एक सुंदर बच्ची का स्वागत करने के लिए बहुत खुशी हुई."


भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने पिता बनने पर विलियम्सन को बधाई दी है. धवन ने लिखा, "आपको और आपके परिवार को ढेर सारी बधाई और ढेर सारा प्यार." विलियम्सन वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे. उन्होंने पहले टेस्ट मैच में 251 रनों की लाजवाब पारी खेली थी और आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में वह बल्लेबाजों की सूची में भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ दूसरे नंबर पर पहुंचे थे.





हालांकि मंगलवार को जारी ताजा रैंकिंग में विलियम्सन तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं. न्यूजीलैंड की टीम ने दोनों ही टेस्ट मैचों को एक पारी शेष रहते हुए अपने नाम किया था। टेस्ट मैचों से पहले कीवी टीम ने टी20 सीरीज को भी 2-0 से अपने नाम किया था.


बता दें कि आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने के बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम का नेतृत्व किया था. हैमिल्टन में खेले गए उस टेस्ट मैच में विलियमसन ने अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया और 251 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने मैच पारी और 134 रन से जीता. मैन ऑफ द मैच विलियमसन को ही चुना गया, जिन्होंने 412 गेंदों का सामना किया और 34 चौके, 2 छ्क्के जड़े.