IND vs NZ ODI: छत वाले स्टेडियम को लेकर बोले न्यूज़ीलैंड के कोच गैरी स्टीड, ‘खेल धूप में खेला जाना चाहिए’
IND vs NZ ODI: न्यूज़ीलैंड दौरे पर भारतीय टीम का दूसरा वनडे मैच भी बारिश के चलते रद्द हो गया. इस मैच के बाद न्यूज़ीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने इंडोर या छत वाले स्टेडियम को लेकर प्रतिक्रिया दी.
IND vs NZ ODI: न्यूज़ीलैंड दौरे पर मौजूद भारतीय टीम को अधिक्तर मैचों में बारिश का सामना करना पड़ा है. 27 नवंबर को खेला गया दूसरा वनडे मैच भी बारिश की चपेट में आया और रद्द हो गया. इससे पहले टी20 सीरीज़ में भी बारिश ने मुश्किलें पैदा की थीं. दूसरा मैच रद्द होने के बाद न्यूज़ीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने छत वाले स्टेडियम को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह खेल जहां तक संभव हो धूप में ही खेला जाना चाहिए.
मैच के बाद गैरी स्टीड ने छत वाले स्टेडियम को लेकर बात करते हुए कहा, “हमारे यहां न्यूज़ीलैंड में ऐसा हो पाना काफी मुश्किल है. हमारे पास इसके लिए मैदान नहीं हैं. मुझे लगता है कि अगर रास्ता मौजूद है तो इस पर विचार किया जाना चाहिए.”
उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, “मेरा मानना है कि यह कुछ ऐसी चीज़ है, जिसे हर कोई ज़रूर आज़माना चाहेगा. क्रिकेट बाहर खेले जाने वाला खेल है और जितना संभव हो यह खेल धूप में खेला जाना चाहिए.”
टी20 सीरीज़ में हुई थी दिक्कत
वनडे सीरीज़ से पहले खेली गई टी20 सीरीज़ मे भी बारिश ने बाधाएं उत्पन्न की थीं. पहला मैच बिना गेंद फिंके ही रद्द हो गया था. इसके बाद तीसरे मैच में भी बारिश आई थी, जिसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के चलते फैसला किया गया था. हालांकि, दूसरा मैच जीतकर भारतीय टीम ने टी20 सीरीज़ जीत ली थी.
वर्ल्ड कप में बारिश बनी थी दिक्कत
गौरतलब है कि इसे पहले ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी बारिश दिक्कत बनकर सामने आई थी. बारिश के चलते विश्व कप के कुल चार मैच रद्द हो गए थे. वहीं, तीन मैचों का फैसला डकवर्थ लुईस नियम के ज़रिए किया गया था. अब देखना होगा कि आईसीसी या कोई भी बोर्ड इंडोर या छत वाले स्टेडिमय के बारे में सोचते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें...