15 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर जा सकती है न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
साल 2003 के बाद एक बार फिर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर जा सकती है. वहीं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का दौरा करने से साफ इनकार कर दिया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट एक टी-20 मैच खेलने के लिये पाकिस्तान जाने के निमंत्रण पर विचार कर रहा है.
वेलिंगटन: साल 2003 के बाद एक बार फिर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर जा सकती है. वहीं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का दौरा करने से साफ इनकार कर दिया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट एक टी-20 मैच खेलने के लिये पाकिस्तान जाने के निमंत्रण पर विचार कर रहा है. कराची में 2002 में न्यूजीलैंड टीम के होटल पर आत्मघाती हमला हुआ था.
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा ,‘‘ ‘फिलहाल न्यूजीलैंड क्रिकेट इस अनुरोध पर विचार कर रहा है और सुरक्षा एजेंसियों, सरकार, खिलाड़ियों से सलाह ले रहा है. हम प्रक्रिया पूरी होने पर पीसीबी को जवाब देंगे.’’
पाकिस्तान अक्टूबर नवंबर में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा और मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेले जायेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दोनों टीमों से पाकिस्तान में टी-20 मैच खेलने का आग्रह किया है. लाहौर में 2009 में श्रीलंका टीम की बस पर आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं हो रहा है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा ,‘‘ हमारे लिये अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा प्राथमिकता है. हम फिलहाल पाकिस्तान में खेलने के बारे में नहीं सोच रहे हैं .’’