कोरोना वायरस की वजह से दुनिया के अधिकतर देशों में लॉकडाउन लगा हुआ है और न्यूजीलैंड भी इससे अछूता नहीं है. लेकिन क्रिकेट के मैदान पर अपने शांत स्वभाव के लिए मशहूर अपने खिलाड़ियों के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड एक नई पहल लेकर आया है. बोर्ड 2020 के न्यूजीलैंड क्रिकेट अवार्ड्स इलेक्ट्रॉनिक रूप से बांटेगा. कोविड-19 की वजह से न्यूजीलैंड क्रिकेट को यह तरीका अपनाना पड़ा है. अवार्ड बांटने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी और यह शुक्रवार तक चलेगी.


न्यूजीलैंड क्रिकेट हर दिन एक अवार्ड बांटेगा. मंगलवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट को सराहनीय योगदान देने के लिए द बर्ट सटक्लिफ मेडल दिया जाएगा. पिछले साल यह मेडल पूर्व तेज गेंदबाज चैटफील्ड को दिया गया था. सबसे बेहतरीन बैटिंग के लिए रेडपॉथ कप अवार्ड दिया जाएगा. साल 2019 में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन इस अवार्ड को जीतने में कामयाब रहे थे. फर्स्ट क्लास गेंदबाजी के लिए विन्सर कप दिया जाएगा जो कि दो साल के ट्रेंट बोल्ट को मिलता आ रहा है.


लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट के लिए 30 अप्रैल को अवार्ड दिए जाएंगे. पिछले साल मुनरो को ट्वेंटी-ट्वेंटी प्लेयर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड मिला था, जबकि रॉस टेलर वनडे प्लेयर ऑफ द सीजन का खिताब हासिल करने में कामयाब रहे. इंटरनेशनल टेस्ट प्लेयर का अवार्ड भी 30 अप्रैल को ही दिया जाएगा.


न्यूजीलैंड के समयानुसार सुबह 11 बजे हर दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इन अवार्ड का टेलीकास्ट किया जाएगा. बता दें कि न्यूजीलैंड ने पिछले साल इंग्लैंड में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी.


अगर नहीं हुआ IPL 2020 तो होंगे ये पांच बड़े नुकसान, जानिए