Coronavirus: कोरोना वायरस की वजह से न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है. न्यूजीलैंड ने कोरोना वायरस के कारण कम्युनिटी क्रिकेट, जिसमें क्लब और स्कूल क्रिकेट भी शामिल है, उसे रद्द कर दिया है. न्यूजीलैंड में क्लब क्रिकेट आमतौर पर मार्च तक चलती है.
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा, "न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने मेजर और जिला संघों से बात करके फैसला लिया है कि वह कम्युनिटी क्रिकेट, जिसमें स्कूल और क्लब क्रिकेट शामिल है, को बाकी बचे सीजन के लिए रद्द कर दिया जाए."
बयान के मुताबिक, "यह फैसला हमारी हाल ही में मिली स्वास्थ सलाह और न्यूजीलैंड क्रिकेट परिवार के प्रति हमारे दायित्व को ध्यान में रखकर लिया गया है." यह फैसला प्लंकट शील्ड टूर्नामेंट के अंतिम दो राउंड के रद्द होने के बाद लिया गया है.
ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज हुई कैंसिल
कोरोना वायरस की वजह से न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज भी रद्द करनी पड़ी. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बिना दर्शकों के खेला गया था और इस मैच में कीवी टीम को 71 रन से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन बाद में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सीरीज के बाकी दो मैचों को रद्द कर दिया गया.
कई देशों में घरेलू टूर्नामेंट स्थगित हुए
भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका समेत कई देशों ने ना सिर्फ अपनी इंटरनेशनल सीरीज कैंसिल की हैं, बल्कि घरेलू टूर्नामेंट्स को भी रद्द कर दिया है. दुनियाभर में ही हालात सुधरने के बाद क्रिकेट मैचों के नए शेड्यूल सामने आने की संभावना है.
Coronavirus टेस्ट के बाद स्टार खिलाड़ी ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, इस बात को बताया जरूरी
AUS Vs NZ: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज को रद्द किया