New Zealand Cricket: 2022 टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी. अब टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने एक बड़ा बयान दिया है. टेलर का कहना है कि 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम काफी बदली हुई नजर आ सकती है. उनका मानना है कि इस बार वर्ल्ड कप खेलने वाले अधिकतर खिलाड़ी अगले टूर्नामेंट में नहीं दिखेंगे और इसके पीछे खिलाड़ियों को मिलने वाला भुगतान एक बड़ा कारण हो सकता है.


टेलर ने कहा, "यह वर्ल्ड कप सफल था या नहीं यह कह पाना मुश्किल है. हालांकि एक चीज तो निश्चित है कि इस टीम के तमाम खिलाड़ी अधिक उम्र के हो चुके हैं और 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में इनमें से कौन खेलेगा और कौन नहीं यह तय कर पाना मुश्किल है. कई सारे खिलाड़ी 35 या 36 साल के हो जाएंगे और न्यूजीलैंड क्रिकेट में खिलाड़ियों को अधिक भुगतान भी नहीं मिलता है. यही कारण है कि खिलाड़ी अपने करियर को लेकर दूसरे फैसले ले सकते हैं."


अधिकतर खिलाड़ियों की उम्र 30 या उससे अधिक  


इस साल के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने जो टीम चुनी थी उसमें 9 खिलाड़ी ऐसे थे जो 30 से 35 साल की उम्र के बीच के हैं और 2 साल बाद इनकी उम्र और भी अधिक होने वाली है. इस टीम में सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी मार्टिन गुप्टिल थे जिनकी उम्र जल्द ही 36 साल की होने वाली है. 23 साल के फिन ऐलन टीम के सबसे युवा खिलाड़ी थे तो वहीं 25 साल के ग्लेन फिलिप्स की उम्र भी अभी कम है. ऐसे ही खिलाड़ियों के साथ कीवी टीम अब आगे बढ़ेगी और अगले वर्ल्ड कप में अपनी मजबूत दावेदारी पेश करने की कोशिश करेगी.


यह भी पढ़ें:


Watch: IPL से जुड़ा सवाल आया तो मीडिया मैनेजर की ओर ताकने लगे बाबर, दिलचस्प वीडियो में देखें क्या हुआ आगे