कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट का आयोजन नहीं हो रहा है. लेकिन इसी बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट से बड़ी खबर सामने आई है. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी है कि टीम के बल्लेबाजी कोल पीटर फुल्टन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बोर्ड की जानकारी के मुताबिक फुल्टन ने यह कदम कैंटरबरी पुरुष टीम का मुख्य कोच बनने के लिये उठाया है.


न्यूजीलैंड की तरफ से 23 टेस्ट और 49 वनडे खेलने वाले पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर फुल्टन अगस्त 2019 में राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजी कोच नियुक्त किये गये थे. फुल्टन श्रीलंका और आस्ट्रेलिया दौरे पर गये और इस बीच न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड और भारत की मेजबानी भी की.


फुल्टन ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय टीम के साथ पूरा लुत्फ उठाया लेकिन कैंटरबरी के प्रस्ताव को नजरअंदाज करना मुश्किल था. 41 साल के फुल्टन ने कहा, ''राष्ट्रीय टीम का फिर से हिस्सा बनना सम्मान था तथा मैं खिलाड़ियों और स्टाफ का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मेरा तहेदिल से स्वागत किया.''



एनजेडसी के महाप्रबंधक ब्रायन स्ट्रोनैच ने फुल्टन को नयी नियुक्ति के लिये बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, ''पीटर सम्मानित व्यक्ति है जिन्होंने न्यूजीलैंड टीम में अहम योगदान दिया.''


बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने कोरोना वायरस का खतरा बढ़ने से पहले अपना आखिरी मुकाबला 13 मार्च को खेला था. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत बिना दर्शकों के ही हुई थी. लेकिन एक खिलाड़ी में कोरोना जैसे लक्षण पाए जाने की वजह से सीरीज को रद्द कर दिया गया. अब इस सीरीज का आयोजन दोबारा कब होगा इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.


दिग्गज क्रिकेटर ने खोला राज, इस वजह से टीम इंडिया में बने हुए हैं धोनी