न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, मैच से ठीक पहले तीन दिग्गज खिलाड़ियों को हुआ कोरोना
New Zealand Tour Of England: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है.
New Zealand Tour Of England 2022: इंग्लैंड दौरे पर गई न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम को आज से ससेक्स के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलना है. इस मैच से ठीक पहले टीम के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. सीनियर बल्लेबाज हेनरी निकोल्स सहित न्यूजीलैंड टीम के तीन सदस्यों को ससेक्स के खिलाफ पहले अभ्यास मैच की सुबह कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के कारण क्वारंटीन में भेज दिया गया.
निकोल्स, तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर और गेंदबाजी कोच शेन जुर्गेंसन का शुक्रवार की सुबह रैपिड एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव आया जिसके कारण उन्हें पांच दिन तक होटल के अपने कमरों में अलग थलग रहना होगा. टीम के अन्य सदस्यों का परीक्षण नेगेटिव आया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान में कहा, ‘‘चार दिवसीय अभ्यास क्रिकेट मैच अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खेला जाएगा.’’
न्यूजीलैंड का इंग्लैंड दौरा-
20-23 मई- पहला अभ्यास
26-29 मई- दूसरा अभ्यास
02-06 जून- पहला टेस्ट
10-14 जून- दूसरा टेस्ट
23-27 जून- तीसरा टेस्ट.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कीवी टीम- केन विलियमसन, टॉम ब्लैंडल, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, डेवन कॉन्वे, डी ग्रैंडहोम, जैकब डफी, कैमरन फ्लेचर, मैट हैनरी, काइल जैमिसन, टॉम लैथम, डैरल मिचेल, हेनरी निकोलस, एजाज, रचिन रवींद्र, हैमिश रदरफोर्ड, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर, नील वैगनर और विल यंग.
इंग्लैंड की 13 सदस्यीय टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रुक, जैक क्राउली, बेन फोक्स, जैक लीच, एलेक्स लीज, क्रेग ओवरटन, ओली पोप और मैथ्यू पॉट्स.
ये भी पढ़ें...
RCB vs GT: बैंगलोर की जीत के बाद सोशल मीडिया पर छाए विराट कोहली, वायरल हो रहे मीम्स