अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने को प्रेरित करते हैं: न्यूजीलैंड क्रिकेट
कोलकाता: न्यूजीलैंड क्रिकेट अधिकारियों का कहना है वे अपने खिलाड़ियों को भारत के शीर्ष लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 'इंडियन प्रीमियर लीग' (आईपीएल) में खेलने के लिए उत्साहित करते हैं.
न्यूजीलैंड क्रिकेट के वाणिज्यिक निदेशक जेम्स वीयर ने शुक्रवार को कहा, "हमारा मानना है कि आईपीएल दुनिया की शीर्ष स्तर की क्रिकेट लीग है. न्यूजीलैंड क्रिकेट अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने के लिए उत्साहित करती है."
गौरतरलब है कि हाल ही में आई खबरों में कहा गया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने टेस्ट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और सबसे अनुभवी खिलाड़ी डेविड वार्नर सहित अपने शीर्ष खिलाड़ियों को आईपीएल में हिस्सा न लेने के एवज में तीन साल का करार प्रदान करने की पेशकश की.
आईपीएल में ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के कप्तान हैं. जहां स्टीव स्मिथ पुणे की टीम की कप्तानी कर रहे हैं तो वहीं डेविड वॉर्नर हैदराबाद की कमान संभाल रहे हैं.
आईपीएल में दुनिया भर की क्रिकेट टीमों के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. आपको बता दें कि इस साल के सबसे महंगे खिलाड़ी कोई भारतीय नहीं हैं, बल्कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को सबसे ज्यादा रकम देकर खरीदा गया है.