भारतीय मूल के क्रिकेटर की न्यूज़ीलैंड के मैदान पर खेलते वक्त हुई मौत
न्यूज़ीलैंड में खेलने वाले भारतीय मूल के एक खिलाड़ी की बीते शनिवार क्रिकेट के मैदान पर मौत हो गई.
एक तरफ भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के साथ अंतराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट के मैदान पर भिड़ रही है. वहीं उसी न्यूज़ीलैंड से एक दिल तोड़ देने वाली घटना सामने आई है. न्यूज़ीलैंड में खेलने वाले भारतीय मूल के एक खिलाड़ी की बीते शनिवार क्रिकेट के मैदान पर मौत हो गई.
मैदान पर अचानक से तबियत बिगड़ने से भारत के 33 वर्षीय हरीश गंगाधरन ने शनिवार को ग्रीन आयलैंड के डुनेडिन के सनीवेल स्पोर्ट्स सेंटर पर करीब शाम 4 बजे अंतिम सांस ली. न्यूज़ीलैंड के समाचार पत्रों की खबरों के मुताबिक गंगाधरन ने मैच में सिर्फ दो ओवर गेंदबाज़ी की. जिसके बाद उन्होंने सांस लेने में परेशानी की शिकायत की. लेकिन इसके बाद वो ज्यादा देर तक सहज नहीं रह सके और ज़मीं पर गिर पड़े.
ग्रीन आइलैंड क्रिकेट क्लब के प्रेसिडेंट जॉन मोएल ने बताया कि गंगाधरन उनके क्लब की सेकेंड ग्रेड टीम के लिए खेलते थे. कल्ब के लिए खेलते थे उसके प्रेसिडेंट जॉन मोएल ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा, 'मेरा दिल इस खबर की पुष्टि करते के दौरान टूटा हुआ है. ग्रीन आइसलैंड क्रिकेट क्लब के हरीश गंगाधरन को हर कोशिश के बाद भी बचाया नहीं जा सका.'
उन्होंने ये भी बताया कि इस घटना के बाद से टीम के सभी खिलाड़ी सदमे में हैं.
खबरों के मुताबिक पता चला है कि गंगाधरन टीम के लिए बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी की शुरुआत करते थे.
गंगाधरन ग्रीन आइलैंड की तरफ से 6 सीजन से खेल रहे थे. भारत के कोच्चि के रहने वाले गंगाधरन पांच साल पहले न्यूजीलैंड आए थे.
खिलाड़ी साइरस बारनाबस ने बेहद भावुक होते हुए मैच के बारे में बात करते हुए गंगाधवन की वो तीन बातें बताईं जो उन्होंने मैच से पहले कही थीं. गंगाधरन ने कहा था कि कम से कम 250 का स्कोर बनाएंगे, पूरे 50 ओवर खेलेंगे और कोई एक खिलाड़ी शतक लगाएगा.