NewZealand Cricketer George Worker Retirement: न्यूजीलैंड के 34 वर्षीय क्रिकेटर जॉर्ज वर्कर ने अचानक क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. उनकी रिटायरमेंट से भी अधिक चौंकाने वाला तथ्य ये है कि उन्होंने एक नौकरी के कारण ऐसा किया है. वर्कर ने 17 साल क्रिकेट खेला और अपने करियर में उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 10 वनडे और 2 टी20 मैच भी खेले.


मिली नौकरी तो छोड़ दिया क्रिकेट


जॉर्ज वर्कर ने अपनी रिटायरमेंट का कारण बताते हुए एक स्टेटमेंट जारी किया. इसमें उन्होंने कहा, "17 सालों तक प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने के बाद मैं इस खेल से अपने संन्यास का एलान करता हूं. इस फैसले के साथ मेरे जीवन का एक अध्याय समाप्त होता है और एक नए अध्याय की शुरुआत होती है."


वर्कर ने आगे बताया कि वो एक इन्वेस्टमेंट कंपनी 'फोरसिद बार' में काम शुरू करने वाले हैं. इस कंपनी ने उन्हें एक बहुत बढ़िया ऑफर दिया है. न्यूजीलैंड के इस क्रिकेटर ने बताया कि वो उसी जुनून के साथ अपनी नौकरी करेंगे, जिस तरह क्रिकेट खेलते आए हैं. 'फोरसिद बार' कंपनी में फाइनेंशियल सर्विस, वेल्थ मैनेजमेंट, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट और शेयर ब्रोकिंग का भी काम होता है.


वर्कर ने डेब्यू में किया था कमाल


जॉर्ज वर्कर ने अगस्त 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था. उस मैच में उन्होंने 38 गेंद में 62 रन की तूफानी पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीता था. यहां तक कि उन्होंने अपने पहले 6 वनडे मैचों में 3 अर्धशतक जड़ दिए थे, लेकिन उसके बाद उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल सके.


याद दिला दें कि मार्च 2022 में जॉर्ज वर्कर को न्यूजीलैंड के वनडे स्क्वाड में जगह मिली थी. उन्हें मार्क चैपमैन के चोटिल होने के कारण टीम में शामिल किया गया था, लेकिन नीदरलैंड्स के खिलाफ उन्हें सीरीज में मौका नहीं मिल पाया था. फर्स्ट-क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने 11 शतक और 33 फिफ्टी समेत 6,400 रन बनाए हैं. इसके अलावा 169 लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम 6,721 रन हैं, जिनमें वो 18 शतक और 37 फिफ्टी लगा चुके हैं. वहीं उन्होंने टी20 करियर में 3,480 रन बनाने के साथ एक शतक और 18 अर्धशतक भी ठोके हैं. उन्होंने अपने प्रोफेशनल क्रिकेट करियर में कुल 30 शतक और 91 फिफ्टी लगाई हैं.


यह भी पढ़ें:


Paris Olympics 2024: 335 मैच, 4 ओलंपिक और... भारत के दिग्गज ओलंपियन की कहानी; खोले कई बड़े राज