New Zealand Cricketer Dance On Bhojpuri Song: नेपाल प्रीमियर लीग में कई बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर आए थे, जिसमें पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन भी शामिल थे. टूर्नामेंट खत्म हो चुका है और जनकपुर बोल्ट्स ने खिताब अपने नाम किया है. इस टीम में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम भी शामिल थे. यह नीशम के लिए पहला टी20 खिताब था, जिसको जीतने के बाद वह काफी उत्साहित दिखाई दिए. जीत की खुशी में नीशम ने भोजपुरी गाने पर कमर थिरका दी.
नीशम के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि न्यूजीलैंड के नीशम भोजपुरी गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. भले ही वह गाने को समझ नहीं पा रहे हैं, लेकिन डांस में पूरी तरह मगन नजर आ रहे हैं. यह वीडियो जनकपुर बोल्ट्स की जीत के बाद हुई पार्टी का बताया जा रहा है. डांस के दौरान नीशम नेपाल का झंडा भी फहराते हुए दिख रहे हैं.
नीशम ने पहली बार जीता किसी टी20 लीग का खिताब
बता दें कि नीशम अब तक करीब अलग-अलग टीमों के लिए 18 लीग में हिस्सा ले चुके हैं, लेकिन उन्हें किसी भी टीम के साथ खिताब जीतने में सफलता नहीं मिली. यह नीशम की किसी टीम के साथ पहली बार टी20 खिताब जीतने की खुशी थी, जो उनके डांस में साफ झलक रही थी.
ऐसा रहा था फाइनल मैच का हाल
नेपाल प्रीमियर लीग का फाइनल मैच सुदूर पश्चिम रॉयल्स और जनकपुर बोल्ट्स के बीच खेला गया. मुकाबले में सुदूर पश्चिम रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 184/9 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे सैफ जैब ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 43 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी जनकपुर बोल्ट्स ने 19.2 ओवर में 185/5 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली. टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे लाहिरु मिलन्था ने टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 49 गेंदों में 9 चौके और 4 चौकों की मदद से 87 रन बनाए.
ये भी पढ़ें...
PAK vs SA: इस पाकिस्तानी ओपनर ने बनाया शर्मनाक हैट्रिक का रिकॉर्ड, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुआ ऐसा