Watch: डेरिल मिचेल ने लगाया कैमरा तोड़ शॉट...पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा भयंकर छक्का; वीडियो वायरल
PAK vs NZ 2nd T20I: पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा टी20 हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला गया. मुकाबले में मिचेल ने बेहद ही शानदार छक्का लगाया.
Daryl Mitchell Six: डेरिल मिचेल ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 में ऐसा छक्का लगाया कि गेंद सीधी जाकर कैमरा पर लगी. पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा टी20 हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला गया. न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को 21 रनों से हराया. मैच में पहली पारी के दौरान मिचेल ने बेहद ही शानदार छक्का लगाया, जिससे कैमरामैन को नुकसान हुआ.
मुकाबले की पहली पारी के दौरान डेरिल मिचेल ने 11वें ओवर में अब्बास अफरीदी के ऊपर लॉन्ग ऑन पर शॉट खेला, गेंद जाकर सीधा कैमरा पर लगी, जिससे कैमरामैन नाखुश दिखाई दिया. मिचेल के इस छक्के की वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. मिचेल ने मुकाबले में 10 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 17 रनों की पारी खेली. वो टीम के लिए बड़ा योगदान नहीं दे सके. सीरीज़ के पहले मुकाबले में मिचेल ने पाकिस्तान के खिलाफ 61 रनों की पारी खेली थी.
Daryl Mitchell broke the camera with his mandatory straight six and the Cameraman is clearly not happy with it 😭 pic.twitter.com/021r9COizd
— Yash (@CSKYash_) January 14, 2024
लगातार दूसरा मुकाबला जीती न्यूज़ीलैंड
दूसरे टी20 में पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करने उतरी मेज़बान न्यूज़ीलैंड ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 194 रन बनाए थे. टीम के लिए फिन एलन ने 41 गेंदों में 74 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान 19.3 ओवर में 173 रनों पर सिमट गई. टीम के लिए पूर्व कप्तान बाबर आज़म ने 66 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जो टीम को जीत की दहलीज़ पार नहीं करा सकी. फखर ज़मान ने 25 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्के लगाकर 50 रनों की पारी खेली.
बता दें कि न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को पहले टी20 में भी शिकस्त दी थी. मेज़बान न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला 46 रनों से जीता था. न्यूज़ीलैंड ने लगातार 2 टी20 जीतकर 5 मैचों की सीरीज़ में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. अब अगर न्यूज़ीलैंड तीसरा मैच जीत जाती है, तो सीरीज़ उनके नाम हो जाएगी.
ये भी पढ़ें...