T20 World Cup 2024: लगातार 3 बार नॉकआउट खेली, लेकिन इस बार सुपर-8 के लिए क्वॉलीफाई नहीं कर सका न्यूजीलैंड
New Zealand Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप 2016 में न्यूजीलैंड सेमीफाइनल तक पहुंची. इसके बाद न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में फाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन चैंपियन बनने में नाकाम रही.
![T20 World Cup 2024: लगातार 3 बार नॉकआउट खेली, लेकिन इस बार सुपर-8 के लिए क्वॉलीफाई नहीं कर सका न्यूजीलैंड New Zealand Eliminated From T20 World Cup 2024 Here Know Latest Sports News T20 World Cup 2024: लगातार 3 बार नॉकआउट खेली, लेकिन इस बार सुपर-8 के लिए क्वॉलीफाई नहीं कर सका न्यूजीलैंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/b4b9e19a235d08a6bee19e79347e6aa81718343938370428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Zealand In T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने पपुआ न्यू गिनी को हरा दिया. राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान को 7 विकेट से जीत मिली. वहीं, इस जीत के बाद अफगानिस्तान टी20 वर्ल्ड कप सुपर-8 राउंड में पहुंच गई है. जबकि न्यूजीलैंड का सफर समाप्त हो गया है. इस ग्रुप से अफगानिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड ने क्वॉलीफाई किया है. दरअसल, आंकड़ें बताते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन इस बार कीवी टीम सुपर-8 राउंड तक पहुंचने में नाकाम रही है.
टी20 वर्ल्ड कप में शानदार रहा है न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड, लेकिन...
आकंड़े तस्दीक करते हैं कि न्यूजीलैंड लगातार 3 बार टी20 वर्ल्ड कप नॉकआउट राउंड में पहुंची है, लेकिन इस बार अगले राउंड तक नहीं पहुंच सकी. टी20 वर्ल्ड कप 2016 में न्यूजीलैंड सेमीफाइनल तक पहुंची. इसके बाद न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में फाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन चैंपियन बनने में नाकाम रही. वहीं, कीवी टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल तक पहुंची. बहरहाल, इस बार न्यूजीलैंड ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ सका, जिसके बाद हर कोई हैरान है.
अब तक ऐसा रहा है न्यूजीलैंड का सफर...
इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के सफर पर नजर डालें तो अब तक लगातार 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड को पहली जीत का इंतजार है. न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. अफगान टीम ने न्यूजीलैंड को 84 रनों के बड़े अंतर से रौंदा. वहीं, वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 13 रनों से शिकस्त दी. हालांकि, न्यूजीलैंड के 2 मैच बचे हैं, लेकिन यह टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. न्यूजीलैंड को युगांडा के साथ 15 जून को खेलना है. इसके बाद 17 जून को पपुआ न्यू गिनी के सामने होगी.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup 2024: ओमान को हराने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर बोले- अब बहुत हुआ...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)